ETV Bharat / state

500 KM दौड़ेगा हिमाचल का 'चीता', 5 जिंदगियां बचाना है लक्ष्य - charity run by sunil sharma

धावक सुनील शर्मा पांच जिंदगियां बचाने के लिए दौड़ रहे 500 किलोमीटर. 200 किलोमीटर दौड़ हुई पूरी.

धावक सुनील शर्मा
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 11:25 PM IST

नाहन: 35 से 40 डिग्री तापमान में जब लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. ऐसे में एक कर्मयोगी अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा पांच जिंदगियां बचाने के लिए 500 किलोमीटर की दौड़ लगा रहे हैं. सांसों की टूटती डोर को थामने के लिए सुनील शर्मा के बढ़ते कदम अब तक करीब 200 किलोमीटर नाप चुके हैं.

धावक सुनील शर्मा

बुधवार को सुनील शिलाई से रोनहाट पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और दिल खोल कर दान भी दिया. लोगों की दरियादिली से सुनील शर्मा भी बेहद खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि 500 किलोमीटर की दौड़ से 5 गरीब लोगों के इलाज के लिए अच्छा पैसा इकट्ठा हो जाएगा. वहीं, लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

बता दें कि सुनील शर्मा किडनी की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे गरीब युवक व युवती, एक बेसहारा बुजुर्ग और दो दिव्यांग भाइयों की सहायता के लिए चैरिटी एकत्र कर रहे हैं. इसके लिए अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने सिरमौर की सीमा पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर से दौड़ शुरू की थी, जो समूचे सिरमौर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से होती हुई सोलन होकर नाहन में समाप्त होगी.

नाहन: 35 से 40 डिग्री तापमान में जब लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. ऐसे में एक कर्मयोगी अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा पांच जिंदगियां बचाने के लिए 500 किलोमीटर की दौड़ लगा रहे हैं. सांसों की टूटती डोर को थामने के लिए सुनील शर्मा के बढ़ते कदम अब तक करीब 200 किलोमीटर नाप चुके हैं.

धावक सुनील शर्मा

बुधवार को सुनील शिलाई से रोनहाट पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और दिल खोल कर दान भी दिया. लोगों की दरियादिली से सुनील शर्मा भी बेहद खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि 500 किलोमीटर की दौड़ से 5 गरीब लोगों के इलाज के लिए अच्छा पैसा इकट्ठा हो जाएगा. वहीं, लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

बता दें कि सुनील शर्मा किडनी की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे गरीब युवक व युवती, एक बेसहारा बुजुर्ग और दो दिव्यांग भाइयों की सहायता के लिए चैरिटी एकत्र कर रहे हैं. इसके लिए अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने सिरमौर की सीमा पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर से दौड़ शुरू की थी, जो समूचे सिरमौर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से होती हुई सोलन होकर नाहन में समाप्त होगी.

Intro:नोट : खबर के वीडियो मेल पर है जी, कृपया वहां से उठा लें

-500 किलोमीटर तक दौड़ना लक्ष्य, 5 जिंदगियों को बचाना एक मात्र लक्ष्य
-तीसरे दिन भी चीते की रफतार से दौड़ रहे सुनील, शिलाई से की दौड़ शुरू 
नाहन। 35 से 40 डिग्री तापमान में जब लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है, वहीं ऐसे में एक कर्मयोगी अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथनर धावक सुनील शर्मा 5 जिंदगियां बचाने के लिए 500 किलोमीटर की दौड़ लगा रहे हैं। सांसों की टूटती डोर को थामने के लिए सुनील शर्मा के बढ़ते कदम अब तक लगभग 200 किलोमीटर नाप चुके हैं। बुधवार को सुनील शिलाई से रोनहाट पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और दिल खोल कर दान भी दिया।


Body:दरअसल अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा छोड़कर झुलसती धूप में जिंदगी की जंग लड़ रहे 5 लोगों के चैरिटी दौड़ लगा रहे हैं। सुनील शर्मा की चैरिटी रन पांवटा साहिब और शिलाई के बाद रोनहाट पहुंची। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सुनील शर्मा के इस्तकबाल के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। दिल खोल कर दान कर रहे हैं। लोगों की दरियादिली से सुनील शर्मा भी बेहद खुश हैं। उन्हें उम्मीद है 500 किलोमीटर की दौड़ से इतना पैसा एकत्रित हो पाएगा कि जिंदगी की जंग लड़ रहे 5 गरीब लोगों की सहायता कर पाएंगे। सुनील शर्मा ने कहा कि जहां पहुंच रहे है, लोग भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
बाइट: सुनील शर्मा, अंतरराष्ट्रीय धावक

बता दें कि सुनील शर्मा किडनी की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे गरीब युवक व युवती, एक बेसहारा बुजुर्ग और दो दिव्यांग भाइयों की सहायता के लिए चैरिटी एकत्र कर रहे हैं। इसके लिए अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने सिरमौर की सीमा पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर से दौड़ शुरू की थी, जो समूचे सिरमौर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से होती हुई सोलन और सोलन होकर नाहन में जाकर समाप्त होगी। चैरिटी रन से एकत्र पैसे गरीब बेसहारा और बीमार लोगों की सहायता के लिए उपयोग किए जाएंगे। सिरमौर के लोग भी सुनील शर्मा के नेक काम की तारीफ करते नहीं थक रहे। सिरमौर के लोगों को सुनील पर गर्व है। 
बाइट: गीतेश पराशर, स्थानीय निवासी
बाइट: दिनेश सिंगटा, स्थानीय निवासी 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.