पांवटा सहिब: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा के किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत दी है. दरअसल, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब के गिरीपार क्षेत्र के किसानों की आगजनी से हुए नुकसान का मुआवजा देने के लिए आश्वासन दिया है. वहीं, किसानों की सबसे बड़ी समस्या की गेहूं की फसल अन्य राज्यों में पहुंचाने पड़ रही थी जो अब इस बार भी पांवटा कृषि मंडी में खरीदी जाएगी.
मंत्री सुखराम ने किया निरीक्षण
दरअसल, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने गिरिपार के आगजनी से प्रभावित हुई फसलों की जगह का अधिकारियों सहित निरीक्षण किया. मंत्री सुखराम चौधरी ने आग के कारणों का पता लगाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. साथ ही, सर्वेक्षण कर उचित मुआवजे का प्रबंध अतिशीघ्र करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. बता दें कि आगजनी से फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
मंत्री सुखराम प्रभावित किसानों को अपनी निधि से देगें राशि
इस दौरान मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि वे पांवटा साहिब के सभी प्रभावित किसानों को अपनी निधि से 2000-2000 रुपये प्रति बीघा की मदद करुंगा. साथ ही, उन्होंने गिरीपार के लिए इस फसल सीजन के लिए एक अग्निशमन की एक गाड़ी सिंघपुरा पुलिस चौकी में रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. किसानों की फसल बिक्री भी 15 अप्रैल 2021 से पांवटा साहिब में शुरू की जा रही है, जिसका न्यूनतम मूल्य 1975 रुपये तय किया गया है. इस मौके पर जिला परिषद की उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, एक्सईएन बिजली बोर्ड अजय चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कहर! यहां जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए कितनी तैयार है सरकार