नाहन: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश सहित प्रदेश में भी आपदा का समय चल रहा है. देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. लोग घरों में रहकर सरकारी आदेशों का पालन कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने और उनकी मुश्किलों को दूर करने में कोरोना वॉरियर्स आपदा के डट कर सामना कर रहे हैं.
सीमाओं से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर फर्ज निभा रही खाकी
शिमला जिला से ताल्लुक रखने वाले एएसआई हेम प्रकाश शर्मा और एएसआई रामलाल चोपड़ा जिला सिरमौर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पिछले दो महीने से वह घर भी नहीं जा पाए. एएसआई रामलाल जहां नाहन में यातायात प्रभारी के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं, वहीं हेम प्रकाश शर्मा भी शहर में नाकों पर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
नाहन में सफाई कर्मी भी अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. 140 सफाई कर्मियों की टास्क फोर्स शहर के विभिन्न स्थानों सहित घर-घर से कूड़ा कचरा उठाकर अपना फर्ज निभा रहे हैं. सफाई कर्मियों का कहना है कि वैसे तो पहले भी वह यह कार्य करते आएं हैं, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उनके प्रति लोगों का नजरिया बदला है. उन्हें सम्मानपूर्वक देखा जा रहा है. ऐसे में इस वक्त में वह अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं और उन्हें खुद पर गर्व भी महसूस हो रहा है.
कोरोना वॉरियर्स की लिस्ट में सबसे बड़ा रोल मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ निभा रहा है. नाहन मेडिकल कॉलेज के मेडिकल अधीक्षक डॉ. अजय शर्मा ने कहा मेडिकल स्टाफ पूरा प्रयास कर रहा है कि इस वायरस से बचाव हो सके.
कोरोना की इस जंग में जिला प्रशासन ने जहां कोरोना वारियर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने का प्रयास किया है, वहीं लाॅकडाउन में आमजन को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए, इसे भी सुनिश्चत किया है. जिला के उपायुक्त डॉ. आरके परूथी कहते हैं कि कोरोना को रोकने के लिए फ्रंटलाइन में जो स्टाफ है, वह लगातार काम कर रहा है.
वहीं, जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि जब से लाॅकडाउन चल रहा है, तब से जिला में पूरी फोर्स तैनात की गई है. कोविड-19 के तहत जितनी भी गाइडलाइन है या फिर सरकार के निर्देश है, उनकी अनुपालना में सारा स्टाफ दिन रात लगा हुआ है. चाहे वह पैट्रोलिंग डयूटी हो, चाहे गाड़ी से पैट्रोलिंग की ड्यूटी हो, चाहे नाकाबंदी हो, चाहे अस्पताल ड्यूटी हो, सभी पर स्टाफ अपनी ड्यूटी दे रहा है. जिला में 16 इंटर स्टेट नाकों पर 24 घंटे सातों दिन जवान ड्यूटी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू से लगी शिमला शहर के विकास कार्यों पर ब्रेक, MC के अधर में लटके काम