ETV Bharat / state

दंपति पुलिस कर्मियों को अब नहीं सताएगी बच्चों की चिंता, SP सिरमौर ने किया क्रेच का शुभारंभ - पुलिस कॉलोनी नाहन में क्रेच

पुलिस कर्मी ड्यूटी पर होने के कारण अपने बच्चों की देखभाल करने में पेरशानी होती थी. ऐसे में क्रेच की सुविधा मिलने से काफी पुलिस कर्मियों को लाभ मिल सकेगा. सुबह 9 से शाम 5 बजे तक क्रेच में बच्चों को रखा जा सकेगा. बच्चों के देखभाल के लिए यहां कर्मचारी की भी तैनाती की गई है.

दंपति पुलिस कर्मियों को अब नहीं सताएगी बच्चों की चिंता, SP सिरमौर ने किया क्रेच का शुभारंभ
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 5:51 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में अब पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपने नौनिहालों की चिंता नहीं सताएगी. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने गुरुवार को पुलिस कॉलोनी नाहन में क्रेच का शुभारंभ किया.

पुलिस कॉलोनी में क्रेच की शुरुआत होने से दंपति पुलिस कर्मियों को अपने बच्चों की देखभाल के लिए अब आया का प्रबंध नहीं करना पड़ेगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस क्रेच में बच्चों की देखभाल के अलावा उनके खाने-पीने और पढ़ाई की सुविधा भी होगी. सुरक्षा के लिहाज क्रेच में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. बच्चों के देखभाल के लिए यहां कर्मचारी की भी तैनाती की गई है.

वीडियो

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन में कार्यरत महिला कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल के लिए पुलिस क्रेच की सुविधा शुरू की गई है. एसपी ने कहा कि महकमे में कई दंपत्ति हैं, जिन्हें ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों की देखभाल की चिंता रहती थी. इस समस्या को देखते हुए जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस क्रेच बनाने का निर्णय लिया गया था. अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि सुबह 9 से शाम 5 बजे तक क्रेच में बच्चों को रखा जा सकेगा. पुलिस क्रेच की सुविधा मिलने से महिला पुलिस कर्मी निश्चिंत होकर काम कर सकेंगी.

ये भी पढ़ें: बस से उतर कर घर जा रही थी बुजुर्ग महिला, ऐसे मिली दर्दनाक मौत

दरअसल पुलिस कर्मी ड्यूटी पर होने के कारण अपने बच्चों की देखभाल करने में पेरशानी होती थी. ऐसे में क्रेच की सुविधा मिलने से काफी पुलिस कर्मियों को लाभ मिल सकेगा. कुल मिलाकर सिरमौर पुलिस की ये नई पहल सराहनीय कदम है और इससे खासकर महिला पुलिस कर्मियों को काफी राहत मिलेगी.

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में अब पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपने नौनिहालों की चिंता नहीं सताएगी. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने गुरुवार को पुलिस कॉलोनी नाहन में क्रेच का शुभारंभ किया.

पुलिस कॉलोनी में क्रेच की शुरुआत होने से दंपति पुलिस कर्मियों को अपने बच्चों की देखभाल के लिए अब आया का प्रबंध नहीं करना पड़ेगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस क्रेच में बच्चों की देखभाल के अलावा उनके खाने-पीने और पढ़ाई की सुविधा भी होगी. सुरक्षा के लिहाज क्रेच में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. बच्चों के देखभाल के लिए यहां कर्मचारी की भी तैनाती की गई है.

वीडियो

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन में कार्यरत महिला कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल के लिए पुलिस क्रेच की सुविधा शुरू की गई है. एसपी ने कहा कि महकमे में कई दंपत्ति हैं, जिन्हें ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों की देखभाल की चिंता रहती थी. इस समस्या को देखते हुए जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस क्रेच बनाने का निर्णय लिया गया था. अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि सुबह 9 से शाम 5 बजे तक क्रेच में बच्चों को रखा जा सकेगा. पुलिस क्रेच की सुविधा मिलने से महिला पुलिस कर्मी निश्चिंत होकर काम कर सकेंगी.

ये भी पढ़ें: बस से उतर कर घर जा रही थी बुजुर्ग महिला, ऐसे मिली दर्दनाक मौत

दरअसल पुलिस कर्मी ड्यूटी पर होने के कारण अपने बच्चों की देखभाल करने में पेरशानी होती थी. ऐसे में क्रेच की सुविधा मिलने से काफी पुलिस कर्मियों को लाभ मिल सकेगा. कुल मिलाकर सिरमौर पुलिस की ये नई पहल सराहनीय कदम है और इससे खासकर महिला पुलिस कर्मियों को काफी राहत मिलेगी.

Intro:-सीसीटीवी कैमरों से भी लैस, मोबाइल पर ही अभिभावक देख सकेंगे क्रेच में बच्चों की देखरेख 
-पुलिस कालोनी में ही खोला गया यह के्रच, शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के खाने का भी रखा जाएगा ध्यान
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में अब पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपने नौनिहालों की चिंता नहीं सताएगी, क्योंकि सिरमौर पुलिस द्वारा नाहन की पुलिस कालोनी में पुलिस क्रेच की शुरूआत हो गई है। इस पुलिस क्रेच में पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों को भेज सकेंगे। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने पुलिस क्रेच का शुभारंभ किया। इस मौके पर एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर, डीएसपी परम देव, महिला पुलिस थाना की प्रभारी ममता रघुवंशी, नाहन पुलिस थाना के एसएचओ मानविंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे।   


Body:दरअसल अक्सर देखने को मिलता है कि पुलिस कर्मी लंबी ड्यूटी करते हैं और इस दौरान अपने बच्चों की देखभाल सही तरीके से करना उनके लिए संभव नहीं हो पाता था। यही नहीं अधिक समस्या उन दंपत्ति को पेश आती थी, जो दोनों नौकरी करते है। ऐसे में बच्चों की देखरेख के लिए उन्हें आया रखनी पड़ती थी और दिन भर बच्चों की चिंता सताती थी। ऐसे में पुलिस क्रेच की सुविधा मिलने से इन्हें काफी लाभ मिल सकेगा। यही नहीं क्रेच में बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ खाने-पीने की भी व्यवस्था भी की गई है। खास बात यह है कि पुलिस क्रेच सीसीटीवी से लैस है। जल्द ही अभिभावकों को यह सुविधा भी उपलब्ध करवा दी जाएगी कि वह अपने मोबाइल पर ही अपने बच्चों की देखरेख को लाइव देख सकेंगे। 
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन में जो महिलाएं कार्यरत है और उनके छोटे बच्चे हैं, उनके लिए पुलिस क्रेच की सुविधा शुरू की गई है। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक क्रेच में बच्चों को रखा जा सकेगा। पुलिस क्रेच की सुविधा मिलने से महिला पुलिस कर्मी निश्चिंत होकर काम कर सकेंगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी क्रेच को लैस किया गया है। बच्चों के देखभाल के लिए यहां कर्मचारी की भी तैनाती की गई है। 
बाइट: अजय कृष्ण शर्मा, एसपी सिरमौर



Conclusion:कुल मिलाकर सिरमौर पुलिस की ये नई पहल सराहनीय कदम है और इससे खासकर महिला पुलिस कर्मियों को काफी राहत मिलेगी। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.