नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में अब पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपने नौनिहालों की चिंता नहीं सताएगी. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने गुरुवार को पुलिस कॉलोनी नाहन में क्रेच का शुभारंभ किया.
पुलिस कॉलोनी में क्रेच की शुरुआत होने से दंपति पुलिस कर्मियों को अपने बच्चों की देखभाल के लिए अब आया का प्रबंध नहीं करना पड़ेगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस क्रेच में बच्चों की देखभाल के अलावा उनके खाने-पीने और पढ़ाई की सुविधा भी होगी. सुरक्षा के लिहाज क्रेच में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. बच्चों के देखभाल के लिए यहां कर्मचारी की भी तैनाती की गई है.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन में कार्यरत महिला कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल के लिए पुलिस क्रेच की सुविधा शुरू की गई है. एसपी ने कहा कि महकमे में कई दंपत्ति हैं, जिन्हें ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों की देखभाल की चिंता रहती थी. इस समस्या को देखते हुए जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस क्रेच बनाने का निर्णय लिया गया था. अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि सुबह 9 से शाम 5 बजे तक क्रेच में बच्चों को रखा जा सकेगा. पुलिस क्रेच की सुविधा मिलने से महिला पुलिस कर्मी निश्चिंत होकर काम कर सकेंगी.
ये भी पढ़ें: बस से उतर कर घर जा रही थी बुजुर्ग महिला, ऐसे मिली दर्दनाक मौत
दरअसल पुलिस कर्मी ड्यूटी पर होने के कारण अपने बच्चों की देखभाल करने में पेरशानी होती थी. ऐसे में क्रेच की सुविधा मिलने से काफी पुलिस कर्मियों को लाभ मिल सकेगा. कुल मिलाकर सिरमौर पुलिस की ये नई पहल सराहनीय कदम है और इससे खासकर महिला पुलिस कर्मियों को काफी राहत मिलेगी.