नाहन: जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में पिछले 48 घंटों से बर्फबारी का दौर जारी है. चूड़धार, हरिपुरधार समेत कई इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. इसके चलते पड़ोसी राज्यों से पर्यटक कुदरत का ये खूबसूरत नजारा देखने पहुंच रहे हैं.
दरअसल, जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर करीब 7 फुट बर्फबारी हो चुकी है. साथ ही हरिपुरधार में भी करीब 6 इंच हिमपात हो चुका है. हरिपुरधार में पर्यटक बर्फबारी के बीच खूब मस्ती करते हुए दिखे.
वहीं, स्थानीय लोगों के लिए ये बर्फबारी कहर बरपा रहा है. लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड में गाड़ियों को स्टार्ट करने में भी परेशानी आ रही है. इसके अलावा नौहराधार और हरिपुरधार में बर्फबारी से बिजली सेवा ठप्प हो गई है, वहीं, पेयजल लाइनें जम जाने से कई इलाकों में पानी की समस्या भी पैदा हो गई है.
ये भी पढ़ें: बर्फ से ढकी चूड़धार चोटी, जान जोखिम में डालकर पहाड़ी पर चढ़ रहे हैं युवा