नाहन: पांवटा साहिब के किशनपुरा में सेप्टिक टैंक से 6 वर्षीय बच्चे का शव मिला है. शव बलराम नाम के बच्चे का है. बलराम का शव घर से करीब 500 मीटर दूर एक निर्माणाधीन घर के सेप्टिक टैंक से मिला है. बच्चा शुक्रवार शाम करीब 4 बजे के आसपास दुकान से चाकलेट लेने गया था लेकिन वह घर नहीं लौटा, इसी बीच बच्चे के घर वालों ने उसे ढुंढना शुरु किया तो बलराम को सेप्टिक टैंक में पाया. शव मिलने से महोल्ले में सनसनी फैल गई. बच्चे के परिजनों ने पुलिस को इसके बारे आगाह किया. इसी बीच फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और टीम ने सेप्टिक टैंक समेत मामले से जुड़े अहम सैंपल ले लिए हैं.
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना बताया जा रहा है, हालांकि परिवार वालों का कहना है कि बच्चे के साथ कोई अनहोनी हुई है. परिजनों ने पुलिस से बारिकी से जांच करने की मांग की है.
पांवटा साहिब थाना के एसएचओ संजय शर्मा से पूछे जाने पर बताया कि पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के डूबने से मौत की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस हर एक पहलू से मामले की जांच कर रही है.