सिरमौरः जिला सिरमौर की एसआईयू की टीम ने पांवटा साहिब में गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति से 200 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नशा तस्करों से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि ताकि नशा तस्करी से जुड़ी अहम जानकारी जुटाई जा सके.
मिली जानकारी मुताबिक, शनिवार देर शाम जिला एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा साहिब में तारूवाला के सरकारी स्कूल के नजदीक चमेल सिंह नामक व्यक्ति से चेकिंग के दौरान 200 ग्राम चरस बरामद की. पूछताछ के दौरान पता चला कि नशा तस्कर शिलाई तहसील के मटियाना गांव का है. पांवटा पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
डीएसपी वीर बहादुर ने की मामले की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि जिला एसआईटी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 200 ग्राम चरस बरामद की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है.