पावंटा साहिब: जिला में शनिवार को उपायुक्त सिरमौर और पावंटा विधायक सुखराम चौधरी ने पहली सेनिटाइजेशन टनल का उद्घाटन किया गया. अब सभी वाहनों को पांवटा साहिब यमुना बेरियल पर बने सैनिटाइजेशन टनल में सैनिटाइजर किया जाएगा.
उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी ने पूरी टनल का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डीएसपी, एसडीएम स्वास्थ्य विभाग भी मौजूद रहे. वहीं, टनल तैयार करने वाले अनिल शर्मा ने बताया कि टनल बनाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस को पैलने से रोकना है. उन्होंने कहा कि टनल में यूपी, उत्तराखंड और बाहरी राज्यों से पहुंचने वाले वाहनों को अच्छे से सैनिटाइज किया जाएगा, ताकि पावंटा में वायरस को फैलने से रोका जा सके. टनल के अंदर सेंसर लगा दिए गए हैं ताकि वाहन पहुंचते ही ऑटोमेटिक स्प्रे मशीन ऑन हो जाए.
उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए इस टनल की योजना बनाई गई थी. अगर योजना कामयाब होती है तो बेहराल और कालाआंब में भी टनल लगाई जाएगी. टनल में एक प्रतिशत सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि खतरे की कोई गुंजाइश न रहे. जिला में प्रवेश करने वाली सभी गाड़ियां टनल से सैनिटाइज होकर जाएगी. उन्होंने बताया कि खाने-पीने के सामान पर भी अच्छे से स्प्रे किया जाएगा.
पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि पावंटा साहिब क्षेत्र हरियाणा और उत्तराखंड की बॉर्डर सीमा पर है. संवेदनशील बॉर्डर होने की वजह से यहां पर नजर बनाए रखना बहुत आवश्यक है. इन बॉडरों पर छोटे-बड़े वाहनों का आगमन लगातार रहता है और अब बाहरी राज्यों के वाहन सैनिटाइज होने के बाद ही पावंटा साहिब में प्रवेश कर पाएंगे. सरकार और प्रशासन आपस में तालमेल बनाकर कोरोना के खिलाफ उचित कदम उठा रहे हैं.