शिलाईः ग्राम पंचायत शिलाई खेल परिसर में जिला सिरमौर कबड्डी संघ की ओर से जिला सिरमौर के तीनों वर्गों बालक व बालिकाओं के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया. इसमें सब जूनियर में बालकों की संख्या 40 एवं बालिकाओं की संख्या 14, जूनियर वर्ग में बालकों की संख्या 45 व बालिकाओं की संख्या 16 और सीनियर वर्ग में बालकों की संख्या 21 एवं बालिकाओं की संख्या 9 रही. इस ट्रायल में तीनों वर्गों में बालक एवं बालिका कबड्डी खिलाड़ियों की संख्या 145 रही.
बैठक में बनाई थी रणनीति
वर्ष भर वैश्विक महामारी के चलते कोई भी गतिविधियां नहीं हो पाई. ट्रायल शुरू करने से पहले जिला सिरमौर कबड्डी संघ ने एक मीटिंग का आयोजन किया. इस मीटिंग की अध्यक्षता जिला सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने की. मीटिंग में विशेष रूप से जिला सिरमौर कबड्डी संघ के महासचिव ग्यार सिंह नेगी ने ट्रायल के संदर्भ में अपनी बात रखते हुए बताया कि हमें तीनों वर्गों के चयन के लिए अलग-अलग समिति का गठन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिस दिखाएगी अपना दमखम
इन्हें सौंपा गया था जिम्मा
इसी कड़ी में सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओं के चयन का जिम्मा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वीर सिंह ठाकुर, बलदेव धामटा और इंदर सिंह पोजटा, जूनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओं के चयन का जिम्मा सीनियर डीपीई खजान वर्मा, रण सिंह चौहान एवं रघुवीर नेगी और सब जूनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओं के चयन का जिम्मा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक पूर्ण सिंह ठाकुर, अमित एवं प्रदीप राणा को सौंपा गया.
ट्रायल में पहुंचे उम्मीद से ज्यादा खिलाड़ी
जिला सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक महामारी के चलते हमें इतनी उम्मीद नहीं थी कि इस ट्रायल में इतनी भारी संख्या में खिलाड़ियों की तादात रहेगी. ट्रायल में चयनित हुए जूनियर वर्ग की बालिकाओं के लिए ग्राम पंचायत शिलाई के खेल परिसर में 9 मार्च 2021 से जबकि जूनियर वर्ग बालकों के लिए 9 मार्च 2021 से ही पांवटा साहिब में शिविर का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने सोलन को दी करोड़ों की सौगात, बोले- नगर निगमों के गठन से शहरों का होगा योजनाबद्ध विकास