राजगढ़: पच्छाद उपमंडल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है. सिविल अस्पताल से लेकर सब सेंटर में दर्जनों पद खाली हैं. क्षेत्र की जनता को चिकित्यकों के अभाव में हजारों रुपये खर्च कर इलाज के लिए नाहन, सोलन, शिमला व चंडीगढ़ जाने को मजबूर होना पड़ रहा है.
अस्पताल में डॉक्टरों की कमी
पच्छाद सहित आसपास की करीब 40 पंचायतों के लोगों को लाभान्वित करने वाला सराहां सिविल अस्पताल इन दिनों बदहाली के आंसू रो रहा है. पच्छाद उपमंडल की 34 पंचायतें, नाहन विस की दो, श्रीरेणुकाजी विस की दो, हरियाणा के कालका विस क्षेत्र की दो पंचायतों के सैकड़ों मरीज हर रोज इलाज के लिए सराहां पंहुचते हैं. मगर डॉक्टरों की कमी के चलते उन्हें निराश होना पड़ता है.
मजबूरन लोगों को प्राइवेट अस्पतालों या नाहन, सोलन, शिमला व चंडीगढ़ जाना पड़ता है. जानकारी के अनुसार में इस मामले को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के समक्ष भी उठाया गया था, लेकिन समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 23 नए मामले, 58 हजार 800 पर पहुंचा संक्रमितों का कुल आंकड़ा