नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर मुश्किल की इस घड़ी में मदद के लिए लगातार लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को पांवटा साहिब के एक उद्योगपति ने 7 लाख रुपये का दान दिया. उद्योगपति ने 7 लाख रुपये का चेक सीएम कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को सौंपा. इसके लिए बिंदल ने उनका आभार व्यक्त किया.
इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने अब तक केंद्र व प्रदेश सरकारों को बीजेपी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों द्वारा दान व भेजी गई राशि का ब्यौरा भी दिया. बिंदल ने बताया कि लोगों द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अब तक पीएम राहत कोष के लिए 35 लाख 40 हजार और सीएम कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए 1 करोड़ 40 लाख रुपये से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि यह राशि लोगों से एकत्रित कर बीजेपी कार्यकर्ताओं के माध्यम से भेजी गई है.
राजीव बिंदल ने कहा कि इसी कड़ी में नाहन निवासी सेठी द्वारा अपने बच्चों की गुल्लक की राशि पीएम रिलीफ फंड व पांवटा साहिब के एक उद्योगपति द्वारा 7 लाख की राशि सीएम कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए दी गई है, जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में ज्यादा से ज्यादा राशि दान करें. बेशक राशि कम हो, लेकिन संख्या ज्यादा होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: लोहगढ़ का पूरा इलाका सील, 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी दुकानें