पांवटा साहिब: देश प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पांवटा प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों, पुलिस प्रशासन और होटल मालिकों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ अजय दियोल ने सभी लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ अजय दियोल ने कोरोना वायरस के फैलने और इससे बचने के उपायों के बारे में बताया. गौरतलब है कि पांवटा साहिब में इन दिनों होली मेला चल रहा है. मेले में प्रदेशभर के हजारों श्रद्वालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में बाहरी राज्यों से पहुंचे लोगों के आने से कोरोना वायरस फैलने की संभावना बनी रहती है.
उधर, पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों से पहुंचे लोग होटलों में ठहरते हैं. इस वजह से विशेष बैठक का आयोजन किया गया था, ताकि सभी होटलों में पहुंचे लोगों की जानकारियां स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचती रहे.
ये भी पढ़ें: होला मोहल्ला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 350 जवान रहेंगे तैनात