पावंटा साहिबः पुलिस थाना पांवटा में एक स्कूटी चोरी का मामला दर्ज हुआ है. मैकेनिक शॉप पर सर्विसिंग के लिए खड़ी एक स्कूटी को एक चोर चुराकर ले गया जो सीसीटीवी कैमरा में भी रिकॉर्ड हुआ है. पुलिस चोर की तलाश कर रही है.
मैकेनिक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि सुबह एक व्यक्ति HR 07 9635 स्कूटी ठीक करवाने के लिए लाया था और वो जब चाय लेने के लिए गया तो उस दौरान एक चोर स्कूटी चुराने करने में कामयाब हो गया.
मैकेनिक ने बताया कि चोर स्कूटी लेकर हरियाणा की तरफ भागते देखा गया है. पावंटा-बहरहाल बैरियर पर युवक को जाते हुआ देखा ही गया है. हालांकि शिकायत मिलने पर पांवटा पुलिस ने बारियर पर चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर वहां से भी भागने में कामयाब हो गया.
एसएचओ संजय शर्मा बताया कि जल्द ही पकड़ा जाएगा पांवटा पुलिस लगातार सीसी फुटेज खंगाल रही है. बहराल बेरियल पर जाते हुए चोर सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया है.