ETV Bharat / state

बाइला की सपना बनी हैवी व्हीकल लाइसेंस होल्डर, बनना चाहती हैं HRTC चालक - Heavy vehicle driving license test

सिरमौर जिला के धारटीधार क्षेत्र के बाइला की सपना ने हैवी व्हीकल लाइसेंस हासिल किया है. सपना को यह लाइसेंस क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने प्रदान किया. सपना का बचपन से ही सपना था कि वो हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करे.

Sapna got heavy vehicle license
बाइला की सपना बनी हैवी व्हीकल लाइसेंस होल्डर
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 11:27 AM IST

नाहन: कहते हैं कि यदि मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो, तो मुश्किल से मुश्किल मंजिल भी आसान हो जाती है. जरूरत है तो सिर्फ दृढ़ इच्छा शक्ति की. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है धारटीधार क्षेत्र के बाइला की रहने वाली 21 वर्षीय सपना ने. सपना अब भारी वाहन चलाएंगी. सपना ने हाल ही में हैवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस प्राप्त किया है. सपना को यह लाइसेंस क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने प्रदान किया.

बाइला की सपना का सपना हुआ साकार

दरअसल धारटीधार क्षेत्र के चिया ममियाना गांव की रहने वाली सपना ने हैवी व्हीकल लाइसेंस होल्डर बनने में सफलता पाई है. सपना का बचपन से ही सपना था कि वो हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करे. एलएमवी के आधार पर सपना ने 108 एंबुलेंस की पायलट भी बनने का प्रयास किया था, लेकिन टेस्ट में पास होने के बाद भी कॉल लेटर नहीं आया.

Sapna
सपना.

बचपन में कंडक्टर सीट पर बैठकर ड्राइविंग के नुस्खे सीखती खी सपना

सपना बचपन से ही अपने पिता संजीव कुमार के साथ कंडक्टर सीट पर बैठकर ड्राइविंग के नुस्खे सीखा करती थी. अब पांवटा साहिब में सपना का हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट हुआ था, इसमें वो सफल रही. ड्राइविंग स्कूल में लगभग 2 महीने का प्रशिक्षण लेने के बाद जब वह हैवी व्हीकल लाइसेंस टेस्ट में सफल हुई, तो चेहरे की खुशी कुछ खास थी. सपना ने बताया कि वह एचआरटीसी में चालक बनना चाहती है. इसके अलावा अगर मौका मिला तो 108 का पायलट भी बनना चाहेगी.

ईग्नू से ग्रेजुएट हैं सपना

सपना ने कहा कि इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍वविद्यालय (IGNOU) से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. भविष्य में पढ़ाई भी जारी रखेंगी. साथ ही सरकारी विभागों में चालकों के पदों की भर्ती में भी हिस्सा लेंगी. सपना का भाई रोहित कुमार इस समय नाहन में 108 का पायलट है. 21 वर्षीय सपना के पिता धारटीधार के बायला में वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं, जबकि माता सुनीता देवी गृहिणी हैं.

सपना ने लिया पांवटा साहिब में ट्रेनिंग स्कूल से 6 महीने का प्रशिक्षण

उधर आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि बाइला गांव की सपना ने पांवटा साहिब में ट्रेनिंग स्कूल से 6 महीने का प्रशिक्षण लिया है. इसके बाद उन्हें यह लाइसेंस प्रदान किया गया है. पावंटा साहिब में सपना का हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट लिया गया था, इसमें वो सफल रही.

ये भी पढ़ें: 50 से 55 फीसदी रूटों पर फिर से बहाल होगी HRTC सेवा, छात्रों को नहीं होगी कोई परेशानी

नाहन: कहते हैं कि यदि मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो, तो मुश्किल से मुश्किल मंजिल भी आसान हो जाती है. जरूरत है तो सिर्फ दृढ़ इच्छा शक्ति की. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है धारटीधार क्षेत्र के बाइला की रहने वाली 21 वर्षीय सपना ने. सपना अब भारी वाहन चलाएंगी. सपना ने हाल ही में हैवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस प्राप्त किया है. सपना को यह लाइसेंस क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने प्रदान किया.

बाइला की सपना का सपना हुआ साकार

दरअसल धारटीधार क्षेत्र के चिया ममियाना गांव की रहने वाली सपना ने हैवी व्हीकल लाइसेंस होल्डर बनने में सफलता पाई है. सपना का बचपन से ही सपना था कि वो हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करे. एलएमवी के आधार पर सपना ने 108 एंबुलेंस की पायलट भी बनने का प्रयास किया था, लेकिन टेस्ट में पास होने के बाद भी कॉल लेटर नहीं आया.

Sapna
सपना.

बचपन में कंडक्टर सीट पर बैठकर ड्राइविंग के नुस्खे सीखती खी सपना

सपना बचपन से ही अपने पिता संजीव कुमार के साथ कंडक्टर सीट पर बैठकर ड्राइविंग के नुस्खे सीखा करती थी. अब पांवटा साहिब में सपना का हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट हुआ था, इसमें वो सफल रही. ड्राइविंग स्कूल में लगभग 2 महीने का प्रशिक्षण लेने के बाद जब वह हैवी व्हीकल लाइसेंस टेस्ट में सफल हुई, तो चेहरे की खुशी कुछ खास थी. सपना ने बताया कि वह एचआरटीसी में चालक बनना चाहती है. इसके अलावा अगर मौका मिला तो 108 का पायलट भी बनना चाहेगी.

ईग्नू से ग्रेजुएट हैं सपना

सपना ने कहा कि इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍वविद्यालय (IGNOU) से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. भविष्य में पढ़ाई भी जारी रखेंगी. साथ ही सरकारी विभागों में चालकों के पदों की भर्ती में भी हिस्सा लेंगी. सपना का भाई रोहित कुमार इस समय नाहन में 108 का पायलट है. 21 वर्षीय सपना के पिता धारटीधार के बायला में वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं, जबकि माता सुनीता देवी गृहिणी हैं.

सपना ने लिया पांवटा साहिब में ट्रेनिंग स्कूल से 6 महीने का प्रशिक्षण

उधर आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि बाइला गांव की सपना ने पांवटा साहिब में ट्रेनिंग स्कूल से 6 महीने का प्रशिक्षण लिया है. इसके बाद उन्हें यह लाइसेंस प्रदान किया गया है. पावंटा साहिब में सपना का हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट लिया गया था, इसमें वो सफल रही.

ये भी पढ़ें: 50 से 55 फीसदी रूटों पर फिर से बहाल होगी HRTC सेवा, छात्रों को नहीं होगी कोई परेशानी

Last Updated : Feb 14, 2021, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.