पांवटा साहिब: प्रदेश सरकार ने सिरमौर के लिए तीन रत्न दिए हैं. बलदेव तोमर, सुरेश कश्यप और सुखराम चौधरी सिरमौर के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं थे. बावजूद इसके जिले में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं पहुंच पा रहा.
सड़कों की हालत खराब, खतरे में लोगों की जान
पांवटा से आंज भोज और उत्तराखंड को जोड़ती सड़क की हालत खस्ता है. पांवटा में नेशनल हाईवे 7 की हालत इतनी खराब है कि यहां पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. लाल ढांक और बाता पुल के समीफ भी सड़क के हालात इन दिनों दिन खराब हैं. पांवटा से रेणुका तक की सड़क भी दयनीय है.
विकास कार्यों की ओर विभाग और नेता लापरवाह
लोगों का कहना है कि इलाके की सड़कों की दयनीय हालत किसी से छिपी नहीं है. नेशनल हाईवे का इतना बुरा हाल है कि रोजाना यहां पर हादसे हो रहे हैं. समझ में नहीं आता कि दयनीय सड़कों की शिकायत किस विभाग को करें क्योंकि इस मामले में न तो एनएच विभाग और ना ही राजनेता इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं.
बड़े-बड़े नाम भी सुविधाएं पहुंचाने में असमर्थ
कांग्रेस जिला कॉ-ऑर्डिनेटर इंदर सिंह राणा ने भी बीजेपी के विकास कार्यों को शून्य बताते हुए कहा लोगों को खतरनाक भरी सड़कों से आवाजाही करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि सुखराम चौधरी, सुरेश कश्यप और बलदेव तोमर भी जिले के लिए मूलभूत सुविधाएं देने में असमर्थ नजर आ रहे हैं.
जल्द शुरू होगा सड़कों की मरम्मत का काम
शिलाई के पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि नेशनल हाईवे सड़क को चौड़ा करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जल्द ही मरम्मत का कार्य किया जाएगा. नेशनल हाईवे विभाग के अधिशासी अभियंता ने कहा कि जल्द सड़क में बने गड्ढों को भरा जाएगा ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके.
ये भी पढ़ें: ऊना में बंदूक की नोक पर शराब कारोबारी से 9 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई पूरी घटना