रेणुकाजी: पुलिस थाना रेणुकाजी के तहत दो अलग-अलग मामले में हेरोइन और शराब की खेप बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार रेणुका-नाहन रोड पर पुलिस टीम द्वारा 4 युवाओं को हेरोइन अथवा स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़ा.
2.15 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक 2.15 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से तीन युवा दादाहु और एक संगड़ाह इलाके से है. डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर क्षेत्र में हेरोइन अथवा स्मैक कहां से पहुंची.
20 पेटी अवैध शराब बरामद
दूसरे मामले में पुलिस गश्त के दौरान हरियाणा से पहुंची अवैध शराब की खेप-नाहन मार्ग पर बायरी के समीप डीएसपी संगड़ाह की मौजूदगी में पुलिस द्वारा गश्त के दौरान एक बोलेरो से 20 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. पकड़ी गई शराब पर फार सेल इन हरियाणा लिखा है और इसे अवैध रूप से क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा था.
गौरतलब है कि आबकारी विभाग द्वारा उपमंडल संगड़ाह में चलने वाले शराब के ठेके गत सप्ताह सील किए जाने के बावजूद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब पहुंचने के आशंका जताई जा रही थी. रविवार मध्यरात्रि अंधेरे का फायदा उठाकर बोलेरो चालक पुलिस की दबिश के दौरान साथ लगते जंगल में फरार हो गया.
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बोलेरो एचपी-12सी 2817 को कब्जे में ले लिया है और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है. उक्त गाड़ी से इंपीरियल ब्लू शाम विस्की की 11 तथा दो किस्म की बीयर की 9 पेटियां बरामद की गई. डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि मामले की और वाहन चालक की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी विधायक, सीएम जयराम पर लगाए ये आरोप