पांवटा साहिब: जिला में नवरात्रि के दौरान प्रसिद्ध मां रेणुका के दर्शनों के लिए प्रदेश सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है, लेकिन मंदिर की ओर जाने वाली खस्ताहाल सड़क के कारण श्रद्धालुओं को आने-जाने में समस्या हो रही है.
क्षेत्र में हुई में जोरदार बारिश से सतौन श्री रेणुका जी मार्ग पूरी तरह से बंद पड़ गया है. हालत यह हो गई है कि दोपहिया वाहन जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं.
हालांकि विभाग की तरफ से मौके पर मशीनें तैनात की गई हैं, लेकिन बार-बार हो रहे भूस्खलन के कारण विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ते को खोलना प्रशासन के लिए चुनौती का काम बनता जा रहा है.