ETV Bharat / state

कांग्रेस MLA विनय ने जयराम सरकार पर जड़े आरोप, बोले- BJP सिर्फ अपने ठेकेदारों को पहुंचा रही लाभ

रेणुका विस के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने प्रदेश सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सरकार पर कांग्रेस शासन में सड़कों के सुधार के लिए स्वीकृत राशि को कहीं ओर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 9:58 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला के रेणुका विस की सड़कों की हालत को देखते हुए कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने प्रदेश सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सरकार पर कांग्रेस शासन में सड़कों के सुधार व दुर्घटना को रोकने के लिए बैरिकेट्स के लिए स्वीकृत राशि को कहीं ओर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

रेणुका के कांग्रेस विधायक व पूर्व सीपीएस विनय कुमार ने कहा कि रेणुका विस क्षेत्र बेहद कठिन व दुर्गम इलाका है. उन्होंने कहा कि बहुत सारी सड़कें ऐसी हैं, जो कांग्रेस के समय में तैयार हुई थी, जोकि कच्ची है. साथ ही जो पक्की सड़कें भी हैं, उन पर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे, जिसके लिए पैसा भी आया था. दुर्भाग्य की बात ये है कि इस पैसे को कहीं ओर इस्तेमाल कर दिया गया है.

renuka mla
डिजाइन फोटो

ये भी पढे़ं-जयराम सरकार पर विक्रमादित्य सिंह का जुबानी हमला, कहा- हिमाचल निर्माता की सबसे बड़ी देन के साथ हो रही छेड़छाड़

विनय कुमार ने कहा कि जहां पैसे की जरूरत थी, जिससे बैरिगेट्स लगने थे, सड़कों को चौड़ा करने की बात थी, उस कार्य को नहीं करवाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान बीजेपी सरकार केवल अपने ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी सहुलियत के मुताबिक काम दे देती है. जबकि कांग्रेस शासन में चिन्हित किए गए सड़कों के किनारे ब्लैक स्पॉट्स जस के तस है. सड़क पर न बैरिकेट्स लगे हैं और न ही सड़कों के किनारे संक्रीण मोड़ों को खोला गया है.

वीडियो

गौरतलब है कि सिरमौर जिला का रेणुका विधानसभा क्षेत्र दुर्गम इलाका है. रेणुका इलाके में जहां पर्यटकों का काफी संख्या में रोजाना आना-जाना लगा रहता है. यहां बहुत सी सड़कों की हालत अब भी सुधारे जाने की आवश्यकता है. कई सड़कों पर बैरिकेट्स न होने के कारण अक्सर हादसे सामने आते हैं या बहुत सी जगहों पर हमेशा हादसों का डर बना रहता है. थोड़ी सी भी चूक गहरी खाइयों में मौत की नींद सुला देती है.

ये भी पढे़ं-विदेशी वैराइटी को मात दे रहा हिमाचल का सेब, ढली मंडी में 'एडम' की धूम

नाहन: सिरमौर जिला के रेणुका विस की सड़कों की हालत को देखते हुए कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने प्रदेश सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सरकार पर कांग्रेस शासन में सड़कों के सुधार व दुर्घटना को रोकने के लिए बैरिकेट्स के लिए स्वीकृत राशि को कहीं ओर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

रेणुका के कांग्रेस विधायक व पूर्व सीपीएस विनय कुमार ने कहा कि रेणुका विस क्षेत्र बेहद कठिन व दुर्गम इलाका है. उन्होंने कहा कि बहुत सारी सड़कें ऐसी हैं, जो कांग्रेस के समय में तैयार हुई थी, जोकि कच्ची है. साथ ही जो पक्की सड़कें भी हैं, उन पर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे, जिसके लिए पैसा भी आया था. दुर्भाग्य की बात ये है कि इस पैसे को कहीं ओर इस्तेमाल कर दिया गया है.

renuka mla
डिजाइन फोटो

ये भी पढे़ं-जयराम सरकार पर विक्रमादित्य सिंह का जुबानी हमला, कहा- हिमाचल निर्माता की सबसे बड़ी देन के साथ हो रही छेड़छाड़

विनय कुमार ने कहा कि जहां पैसे की जरूरत थी, जिससे बैरिगेट्स लगने थे, सड़कों को चौड़ा करने की बात थी, उस कार्य को नहीं करवाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान बीजेपी सरकार केवल अपने ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी सहुलियत के मुताबिक काम दे देती है. जबकि कांग्रेस शासन में चिन्हित किए गए सड़कों के किनारे ब्लैक स्पॉट्स जस के तस है. सड़क पर न बैरिकेट्स लगे हैं और न ही सड़कों के किनारे संक्रीण मोड़ों को खोला गया है.

वीडियो

गौरतलब है कि सिरमौर जिला का रेणुका विधानसभा क्षेत्र दुर्गम इलाका है. रेणुका इलाके में जहां पर्यटकों का काफी संख्या में रोजाना आना-जाना लगा रहता है. यहां बहुत सी सड़कों की हालत अब भी सुधारे जाने की आवश्यकता है. कई सड़कों पर बैरिकेट्स न होने के कारण अक्सर हादसे सामने आते हैं या बहुत सी जगहों पर हमेशा हादसों का डर बना रहता है. थोड़ी सी भी चूक गहरी खाइयों में मौत की नींद सुला देती है.

ये भी पढे़ं-विदेशी वैराइटी को मात दे रहा हिमाचल का सेब, ढली मंडी में 'एडम' की धूम

Intro:-कहा, कांग्रेस शासन में चिन्हित किए गए ब्लैक स्पाट जस के तस, सड़कें भी वैसी ही 
नाहन। सिरमौर जिला का रेणुका विधानसभा क्षेत्र दुर्गम इलाका है। यहां बहुत सी सड़कों की हालत अब भी सुधारे जाने की आवश्यकता है। कई सड़कों पर बैरिगेटस न होने के कारण अक्सर हादसे सामने आते हैं या बहुत सी जगहों पर हमेशा हादसों का डर बना रहता है। थोड़ी सी भी चूक गहरी खाइयों में मौत की नींद सुला देती है। इसी मामले को लेकर स्थानीय कांग्रेसी विधायक एवं पूर्व कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण विभाग के सीपीएस रहे विनय कुमार ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सरकार पर कांग्रेस शासन में सड़कों के सुधार व दुर्घटना को रोकने के लिए बैरिगेटस के लिए स्वीकृत राशि को कहीं ओर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। 


Body:रेणुका के कांग्रेसी विधायक एवं पूर्व सीपीएस विनय कुमार ने कहा कि रेणुका विस क्षेत्र बेहद कठिन व दुर्गम इलाका है। उन्होंने कहा कि बहुत सारी सड़कें ऐसी हैं, जो कांग्रेस के समय में तैयार हुई थी, जोकि कच्ची है। साथ ही जो पक्की सड़कें भी हैं, उन पर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किए गए थे, जिसके लिए पैसा भी आया था। दुर्भाग्य की बात यह है कि इस पैसे को कहीं ओर इस्तेमाल कर दिया गया है और जहां इसकी जरूरत था, जिससे बैरिगेटस लगने थे, सड़कों को चैड़ा करने की बात थी, उस कार्य को नहीं करवाया गया। विनय कुमार ने आरोप लगाया कि वर्तमान बीजेपी सरकार केवल अपने ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी सहुलियत के मुताबिक काम दे देती है और कांग्रेस शासन में चिन्हित किए गए सड़कों के किनारे ब्लैक स्पाॅट जस की तस है। न बैरिगेटस लगे हैं और न ही सड़कों के किनारे संक्रीण मोड़ों को खोला गया है। 
बाइट: विनय कुमार, कांग्रेसी विधायक, रेणुका विस क्षेत्र


Conclusion:उल्लेखनीय है कि रेणुका इलाके में जहां पर्यटकों का काफी संख्या में रोजाना आना-जाना लगा रहता है, वहीं सड़कों की हालत खराब होने व उनके किनारे बैरिगेटस न होने के कारण अक्सर हादसे पेश आते हैं। अब देखना यह होगा कि कब तक इस दिशा में उचित कदम सरकार उठाती है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.