नाहन: हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अतिक्रमण के खिलाफ छेड़ी गई नगर परिषद नाहन की मुहिम के तहत पांचवें दिन भी अवैध कब्जे को तोड़ा गया. 5वें दिन शहर के विभिन्न हिस्सों में 11 अवैध कब्जे वाले भवन तोड़े गए.
अवैध निर्माण तोड़ने में अब भवन मालिक भी सहयोग कर रहे हैं. कुछ अवैध निर्माण को नगर परिषद ने जेसीबी और कर्मचारियों से तुड़वाया और कुछ को भवन मालिक खुद तोड़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रामकुंडी, मोहल्ला गोविंदगढ़, वाल्मिकि नगर और अमरपुर मोहल्ला में अवैध निर्माण को तोड़ा गया है.
इस दौरान बाल्मीकि मोहल्ला में एक अवैध तीन मंजिला भवन को तोड़ा गया. पूर्विया मोहल्ला में भी चार अवैध कब्जों को भवन मालिकों ने स्वयं तोड़ा है. अन्य स्थानों पर नगर परिषद ने कार्रवाई को अंजाम दिया गया. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि 11 अवैध कब्जे तोड़े गए.