ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: PM के जनता कर्फ्यू को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने आमजन से मांगा सहयोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी आम जनता से सहयोग की अपील की है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जितना हो सके, वह घरों से बाहर न निकले और प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में अपना सहयोग दें.

Rajeev Bindal on PM's public curfew
पीएम के जनता कर्फ्यू पर बिंदल ने लोगों से सहयोग मांगा
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 6:19 PM IST

नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी आम जनता से सहयोग की अपील की है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जितना हो सके, वह घरों से बाहर न निकले और प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में अपना सहयोग दें.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि दुनिया सहित देश में कोराना की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश का जनता कर्फ्यू के तहत आवाह्न किया है कि वे संयम का प्रयोग करें यानी जितना अधिक हो सके, एक दूसरे से मिलना बंद करें, उतना ही कोरोना को फैलने से रोकने में हम सहायक सिद्ध होंगे.

Rajeev Bindal on PM's public curfew
PM के जनता कर्फ्यू को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने आमजन से मांगा सहयोग

राजीव बिंदल ने कहा कि दो-तीन सप्ताह तक, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उसमें विशेष रूप से रविवार को हम सब जनता कर्फ्यू के अंतर्गत रहे. सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक हम अपने घरों से निकलने से परहेज करें. साथ ही समाज का वह वर्ग जो इस समय लोगों की सेवा में लगा है, जिसमें चिकित्सक, पैरामेडिकल, पुलिस, अधिकारी विशेषकर स्वच्छता में लगे कर्मचारी शामिल है, उनका आभार व्यक्त करने के लिए शाम 5 बजे थाली व लोटा बजाकर अपने घरों के दरवाजों से बाहर आकर उनके प्रति कृतज्ञता व आभार प्रकट करें.

वीडियो

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह जो संयम रखना है यह बहुत बड़ा मंत्र है और भारत में इस महामारी के आगे बढ़ने से हमारी स्थिति बेहद गड़बड़ हो जाएगी. लिहाजा, प्रधानमंत्री मोदी के आग्रह पर हम सभी यह कार्य करेंगे.

कुल मिलाकर कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आग्रह किया है, जिसके तहत लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: Coronavirus: ये संस्था मात्र 5 रुपये में दे रही मास्क, 1 परिवार को मिलेंगे 4 मास्क

नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी आम जनता से सहयोग की अपील की है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जितना हो सके, वह घरों से बाहर न निकले और प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में अपना सहयोग दें.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि दुनिया सहित देश में कोराना की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश का जनता कर्फ्यू के तहत आवाह्न किया है कि वे संयम का प्रयोग करें यानी जितना अधिक हो सके, एक दूसरे से मिलना बंद करें, उतना ही कोरोना को फैलने से रोकने में हम सहायक सिद्ध होंगे.

Rajeev Bindal on PM's public curfew
PM के जनता कर्फ्यू को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने आमजन से मांगा सहयोग

राजीव बिंदल ने कहा कि दो-तीन सप्ताह तक, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उसमें विशेष रूप से रविवार को हम सब जनता कर्फ्यू के अंतर्गत रहे. सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक हम अपने घरों से निकलने से परहेज करें. साथ ही समाज का वह वर्ग जो इस समय लोगों की सेवा में लगा है, जिसमें चिकित्सक, पैरामेडिकल, पुलिस, अधिकारी विशेषकर स्वच्छता में लगे कर्मचारी शामिल है, उनका आभार व्यक्त करने के लिए शाम 5 बजे थाली व लोटा बजाकर अपने घरों के दरवाजों से बाहर आकर उनके प्रति कृतज्ञता व आभार प्रकट करें.

वीडियो

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह जो संयम रखना है यह बहुत बड़ा मंत्र है और भारत में इस महामारी के आगे बढ़ने से हमारी स्थिति बेहद गड़बड़ हो जाएगी. लिहाजा, प्रधानमंत्री मोदी के आग्रह पर हम सभी यह कार्य करेंगे.

कुल मिलाकर कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आग्रह किया है, जिसके तहत लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: Coronavirus: ये संस्था मात्र 5 रुपये में दे रही मास्क, 1 परिवार को मिलेंगे 4 मास्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.