नाहन: हिमाचल में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने व्यापक स्तर पर कोरोना जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जिला मुख्यालय नाहन से आज कोरोना जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाई.
कोरोना के मामले चिंता का विषय
मीडिया से बात करते हुए बिंदल ने कहा कि देश सहित पूरे हिमाचल में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का विषय है, जिस पर लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है. बिंदल ने कहा कि खासकर शादी समारोह में लोग लापरवाही बरत रहे हैं और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं.
गांव-गांव जाकर लोगों को करेंगे जागरूक
बिंदल ने कहा कि जागरूकता वाहन गांव-गांव में जाकर लोगों को कोरोना वायरस संबंधी जागरूकता संदेश देंगे. उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में इससे पहले भी दो वाहनों को कोरोना जागरूकता के लिए भेजा गया. गौर हो कि मंगवालर को सीएम ने राजधानी शिमला से हिम सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना है.