नाहनः पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने व नशा के प्रति जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय नाहन में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया.
पुलवामा हमले के शहीदों की याद में प्रतियोगिता आयोजित
दरअसल पुलवामा हमले के शहीदों की याद में आयोजित 1500 व 5000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता ऐतिहासिक चैगान मैदान में आयोजित की गई. इस दौरान जहां पुलवामा हमले के शहीदों को याद किया गया, वहीं दौड़ के जरिये नशे के प्रति जागरूक भी किया गया. इस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन श्री रेणुका जी स्पोर्टस अकादमी से जुड़े युवाओं ने किया.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक
नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें युवा
मीडिया से बात करते हुए आयोजक बलिंद्र सिंह ने बताया कि पुलवामा शहीदों को याद करने के साथ-साथ उनका मकसद है कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए युवा अपना सहयोग दें. उन्होंने कहा कि दौड़ में पहुंचे युवाओं से अपील की जा रही है कि युवा नशे की तरफ नहीं, बल्कि खेलों की तरफ जाएं और अपने आप को स्वस्थ रखें.
फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित युवा
वहीं, केंद्र सरकार नें चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट से भी युवा काफी प्रेरित होकर खेलकूद के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं. एक अन्य आयोजक कृष्ण चंद ने बताया कि केंद्र सरकार चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट से भी युवा काफी प्रेरित हो रहे हैं और खेलकूद में आगे आ रहे है. उन्होंने कहा कि सरकार भी युवाओं को खेलकूद से जोड़ने के लिए कई प्रयास कर रही है. जिसमें सभी युवाओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.
नकद राशि से किया पुरस्कृत
बता दें कि दौड़ प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
ये भी पढ़ेंः- होस्टल कंटिन्यूएशन के लिए 19 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन, HPU ने जारी की अधिसूचना