पांवटा साहिबः नगर निकाय चुनाव के नतीजे आते ही सियासी घमासान छिड़ चुका है. इसी कड़ी में पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र में राजनैतिक गठजोड़ में कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी को करारा झटका मिला है. यहां वार्ड नम्बर 9 से प्रत्याशी मीनू गुप्ता ने उपाध्यक्ष पद ठुकरा कर भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. देर रात मीडिया के समक्ष नव निर्वाचित पाार्षद मीनू गुप्ता ने बीजेपी को दिये समर्थन की बात को सीरे से नकार दिया है. मीनू गुप्ता की मानें तो वे अपने पति के साथ खाना खाने के लिए वहां गई थी. उन्हे बिना बताए पत्रकार वार्ता में मंत्री जी ने उनके नाम की घोषणा कर डाली.
सुखराम चौधरी की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पलटी बाजी
बता दें की पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रेस वार्ता में घोषणा की थी कि भाजपा को नगर परिषद में पूर्ण बहुमत मिल गया है. जिसके बाद वार्ड नंबर 1 से निर्मला कौर को अध्यक्ष और वार्ड नंबर 9 की आजाद प्रत्याशी मीनू गुप्ता को उपाध्यक्ष पद दिया गया था. लेकिन सुखराम चौधरी की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद मीनू गुप्ता ने इसका खंडन कर दिया और प्रेस बयान भी जारी कर दिया.
नगर परिषद पर किसका होगा कब्जा
अब मीनू गुप्ता के इस बयान के बाद शहर की राजनीति में भूचाल आना लाजमी है. पहले जो लोग मंत्री के समर्थन में नारे लगाते दिख रहे थे अब वे पूरी की पूरी भाजपा और प्रदेश सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं. इस पूरे प्रकरण के बाद भाजपा सहित मंत्री सुखराम चौधरी की अच्छी खासी किरकरी हुई है. अब देखने वाली बात ये होगी कि पांवटा साहिब में किस का पलड़ा भारी होगा. यहां कांग्रेस की नगर परिषद बनेगी या भाजपा फिर कोई गठजोड़ कर किसी और के खेमे में सेंधमारी करेगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना योद्धाओं के सामने थी ये चुनौतियां, सुनें कहानी वॉरियर्स की जुबानी