नाहनः शुक्रवार को श्री रेणुका जी थाना के तहत कोटीधीमान क्षेत्र के एक गांव में 24 वर्षीय विवाहिता बीना की मौत पर आज नाहन में परिजनों ने खूब हंगामा किया. परिजनों ने विवाहिता की मौत के मामले में उनकी बेटी की हत्या करने के आरोप लगाए है.
पुलिस ने विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पति दिनेश कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाहन में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजनों ने विवाहिता का पोस्टमार्टम भी रूकवा दिया. इस दौरान मांग की गई कि मृतका के ससुर दीपराम को भी गिरफ्तार किया जाए.
शवगृह के बाहर प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने रेणुका विधानसभा के विधायक विनय कुमार के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही परिजनों ने विधायक पर आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए. परिजन ससुर व पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग रहे हैं.
मृतका बीना के भाई जगपाल सिंह ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या की गई है. जगपाल ने बताया कि उनकी बहन का पति दिनेश ने उन्हें फोन पर बताया कि बीना ने फंदा लगा लिया है, जिस पर उन्होंने दिनेश को कहा था कि उनके चाचा जी वहीं रहते हैं, उनके आने तक इंतजार करो, लेकिन मायके वालों का इंतजार नहीं किया गया. वहीं दिनेश जंगल से अकेले ही मृतका के शव को घर लेकर आया और पुलिस का इंतजार भी नहीं किया गया. ये घटनाक्रम अपने आप में ही शक खड़ा करता है.
वहीं, मृतका की बड़ी बहन आशा देवी ने कहा कि उनकी बहन का फोन आया था, जिसमें उसने मारपीट की बात कहीं थी. इसी बीच उसके पति ने उनकी बहन को बांधने की बात भी कहीं. उन्होंने अपनी बहन के पति को समझाने की बहुत कोशिश की. साथ ही कहा कि आखिरी बार अपनी बहन से बात कर लो. उन्होंने अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है.