ETV Bharat / state

गुजरात से शिमला की वादियों का दीदार करने पहुंची थी महिला, सुबह होटल के बाथरूम में हुई मौत

गुजरात से शिमला घूमने आई एक महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

शिमला में निजी होटल में युवती की मौत
शिमला में निजी होटल में युवती की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 19 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक होटल में महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत हो गई है. महिला अपने दोस्तों के साथ शिमला में घूमने आई थी. महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को गुजरात की एक महिला अपने महिला मित्रों के साथ एक निजी होटल में रुकी हुई थी. सुबह उठने पर बाथरूम में महिला चक्कर खाकर वहीं, पर गिरी गई थी. इसके बाद मृतक महिला के साथ आई उसकी दोस्तों ने उसे आईजीएमसी पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. पुलिस मृतक महिला की सहेलियों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

कच्ची घाटी में निजी होटल में लिया था कमरा

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात की जोल पटेल पत्नी रोशन पटेल निवासी स्वामी नारायाण स्ट्रीट, अप स्टेट गांधारी, जिला बड़ोदरा गुजरात अपनी 2 अन्य सहेलियों के साथ हिमाचल घूमने आई थी. मनाली से घूमने के बाद मंगलवार रात को तीन शिमला पहुंची और शिमला के कच्ची घाटी में एक निजी होटल में किराए का कमरा लेकर रुकी हुई थी. रात को तीनों होटल देरी से पहुंची थी. तीनों रात को होटल में कमरा लेने के बाद सोने चली गई थीं. सुबह उठते ही जोल पटेल बाथरूम में चक्कर खाकर फर्श पर गिर पड़ी. इसके बाद उसकी सहेलियों ने उसे आईजीएमसी अस्पताल ले जाने में पुलिस की मदद ली. आइजीएमसी ने डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला की उम्र 26 साल बताई जा रही है.

पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिमला पुलिस एसपी संजीव गांधी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.'

ये भी पढ़ें: मां की मौत का दुख नहीं सह पाई बेटी, अंतिम दर्शन के बाद त्याग दिए प्राण

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक होटल में महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत हो गई है. महिला अपने दोस्तों के साथ शिमला में घूमने आई थी. महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को गुजरात की एक महिला अपने महिला मित्रों के साथ एक निजी होटल में रुकी हुई थी. सुबह उठने पर बाथरूम में महिला चक्कर खाकर वहीं, पर गिरी गई थी. इसके बाद मृतक महिला के साथ आई उसकी दोस्तों ने उसे आईजीएमसी पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. पुलिस मृतक महिला की सहेलियों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

कच्ची घाटी में निजी होटल में लिया था कमरा

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात की जोल पटेल पत्नी रोशन पटेल निवासी स्वामी नारायाण स्ट्रीट, अप स्टेट गांधारी, जिला बड़ोदरा गुजरात अपनी 2 अन्य सहेलियों के साथ हिमाचल घूमने आई थी. मनाली से घूमने के बाद मंगलवार रात को तीन शिमला पहुंची और शिमला के कच्ची घाटी में एक निजी होटल में किराए का कमरा लेकर रुकी हुई थी. रात को तीनों होटल देरी से पहुंची थी. तीनों रात को होटल में कमरा लेने के बाद सोने चली गई थीं. सुबह उठते ही जोल पटेल बाथरूम में चक्कर खाकर फर्श पर गिर पड़ी. इसके बाद उसकी सहेलियों ने उसे आईजीएमसी अस्पताल ले जाने में पुलिस की मदद ली. आइजीएमसी ने डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला की उम्र 26 साल बताई जा रही है.

पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिमला पुलिस एसपी संजीव गांधी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.'

ये भी पढ़ें: मां की मौत का दुख नहीं सह पाई बेटी, अंतिम दर्शन के बाद त्याग दिए प्राण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.