नाहन: जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कृषि कानून के विरोध में किसानों ने खेतों में जाकर विरोध प्रदर्शन किया.
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा पारित किए कानूनों के खिलाफ देशभर में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. देश के किसानों के विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी केंद्र सरकार इन कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है.
ऐसे में किसान अब गांव-गांव में प्रदर्शन कर रहे हैं. नाहन विधानसभा क्षेत्र के कौंलावालाभूड़, वर्मा पापड़ी, कंड्डई वाला, बनेठी आदि गांव में विरोध प्रदर्शन किए गए.
ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित इस कृषि बिल से किसानों पर कुठाराघात किया गया है. किसानों ने मांग की है कि केंद्र सरकार इन कानूनों को तुरंत प्रभाव से वापस लें, ताकि किसानों को राहत मिल सके.