पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा साहिब के समीप रामलीला मैदान में सोमवार गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर परिषद की ओर से 65 परिवारों को सुबह 11 बजे रामलीला मैदान में आने का न्योता दिया गया था, लेकिन कार्यक्रम के मुख्यातिथी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 2 घंटे देरी से पहुंचे. इससे लोगों में भारी रोष देखने को मिला.
लोगों का कहना है कि वह सुबह 10 बजे से भूखे-प्यासे यहां बैठे हैं, लेकिन कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी समय पर नहीं पहुंचे. लोगों का कहना था कि अपने मकान के स्वीकृति पत्र लेने के लिए कई सालों से इंतजार कर रहे हैं. मंत्री के देरी से आने के कारण कुछ लोग वापस अपने घर चले गए थे.
बता दें कि नगर परिषद की ओर से 13 वार्डों में गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा पहुंचाने के लिए सर्वे किया गया था. इस दौरान जिन लोगों के घर जर्जर हालत में पाए गए थे, उन्हें स्वीकृति पत्र देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई आवास योजना का फायदा पहुंचाया जाएगा.
कार्यक्रम में देरी से पंहुचे मुख्यातिथी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि वह एक होटल में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, जिसका मौके पर निपटारा किया गया.
पढ़ें: पांवटा में पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को ऊर्जा मंत्री ने बांटे स्वीकृति पत्र