बसों के पार्क करने के लिए पर्याप्त जगह न होने से लग रहा जाम
नाहन: गुरु की नगरी पांवटा साहिब बस स्टैंड पर इन दिनों यात्रियों के साथ-साथ बसों के चालकों-परिचालकों को भी खासी दिक्कतें हो रही हैं. यही नहीं, वाहनों के सड़क पर खड़े होने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, पांवटा साहिब में इन दिनों बस स्टैंड की इमारत का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, लेकिन बसों को पार्क करने के लिए जगह का निर्धारित नहीं किया गया. इसके चलते परिसर में अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है. बस स्टैंड चारों तरफ पत्थर, मिट्टी के ढेर सहित निर्माण कार्य की सामग्री से भरे पड़े हैं.
पांवटा साहिब बस स्टैंड का हाल
बस स्टैंड परिसर में जगह कम हो जाने से मात्र 10 से 15 ही बसें हीं पार्क हो पा रही हैं. जबकि यहां हर रोज करीब 300 बसों का आना जाना होता है. इनमें 150 के करीब प्राइवेट बसें व 150 एचआरटीसी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड रोडवेज की बसें शामिल हैं.
बसों के पार्क करने के लिए जगह निर्धारित कराए प्रशासन
प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने प्रशासन से बस स्टैंड भवन का निर्माण पूरा होने तक देई जी साहिबा मंदिर के प्रांगण में बसें पार्क करने की इजाजत मांगी है. लेकिन अबतक इसकी अनुमति उन्हें नहीं मिली है. प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के सदस्य सुरेश पुंडीर ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया है कि बसों को पार्क करने व मोड़ने में असुविधा हो रही है. यहां तक की सवारियों को भी असुविधाएं हो रही हैं.
निजी बस मालिक देवेंद्र का कहना है कि बस स्टैंड के निर्माण कार्य के चलते हर रोज मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा परिसर के बाहर लंबा जाम भी लग रहा है. इस दिशा में उचित कदम उठाए जाए.
पावंटा साहिब बस स्टैंड के इंचार्ज के अनुसार इस संबंध में तहसीलदार के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है. इस गंभीर समस्या से हर रोज यहां पर जाम लगा रहता है. जनता परेशान हो रही है. एचआरटीसी की बसें खड़ी करने के लिए भी जगह नहीं है.
पार्किंग सुविधा देने के लिए बन रही योजना
आरएम राशिद शेख ने बताया कि गुरुद्वारा के पास पार्किंग सुविधा देने के लिए योजना बनाई जा रही है. जल्द ही यात्रियों व चालक-परिचालकों को बस अड्डे में पेश आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा.