ETV Bharat / state

पांवटा साहिब बस स्टैंड में अव्यवस्थाएं, यात्रियों के साथ-साथ ड्राइवर-कंडक्टर भी परेशान

बसों के पार्क करने के लिए पर्याप्त जगह न होने से लग रहा जाम

पांवटा साहिब बस स्टैंड का हाल
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 9:23 PM IST

बसों के पार्क करने के लिए पर्याप्त जगह न होने से लग रहा जाम

नाहन: गुरु की नगरी पांवटा साहिब बस स्टैंड पर इन दिनों यात्रियों के साथ-साथ बसों के चालकों-परिचालकों को भी खासी दिक्कतें हो रही हैं. यही नहीं, वाहनों के सड़क पर खड़े होने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, पांवटा साहिब में इन दिनों बस स्टैंड की इमारत का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, लेकिन बसों को पार्क करने के लिए जगह का निर्धारित नहीं किया गया. इसके चलते परिसर में अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है. बस स्टैंड चारों तरफ पत्थर, मिट्टी के ढेर सहित निर्माण कार्य की सामग्री से भरे पड़े हैं.

पांवटा साहिब बस स्टैंड का हाल

बस स्टैंड परिसर में जगह कम हो जाने से मात्र 10 से 15 ही बसें हीं पार्क हो पा रही हैं. जबकि यहां हर रोज करीब 300 बसों का आना जाना होता है. इनमें 150 के करीब प्राइवेट बसें व 150 एचआरटीसी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड रोडवेज की बसें शामिल हैं.

undefined

बसों के पार्क करने के लिए जगह निर्धारित कराए प्रशासन

प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने प्रशासन से बस स्टैंड भवन का निर्माण पूरा होने तक देई जी साहिबा मंदिर के प्रांगण में बसें पार्क करने की इजाजत मांगी है. लेकिन अबतक इसकी अनुमति उन्हें नहीं मिली है. प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के सदस्य सुरेश पुंडीर ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया है कि बसों को पार्क करने व मोड़ने में असुविधा हो रही है. यहां तक की सवारियों को भी असुविधाएं हो रही हैं.

निजी बस मालिक देवेंद्र का कहना है कि बस स्टैंड के निर्माण कार्य के चलते हर रोज मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा परिसर के बाहर लंबा जाम भी लग रहा है. इस दिशा में उचित कदम उठाए जाए.

पावंटा साहिब बस स्टैंड के इंचार्ज के अनुसार इस संबंध में तहसीलदार के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है. इस गंभीर समस्या से हर रोज यहां पर जाम लगा रहता है. जनता परेशान हो रही है. एचआरटीसी की बसें खड़ी करने के लिए भी जगह नहीं है.

undefined

पार्किंग सुविधा देने के लिए बन रही योजना
आरएम राशिद शेख ने बताया कि गुरुद्वारा के पास पार्किंग सुविधा देने के लिए योजना बनाई जा रही है. जल्द ही यात्रियों व चालक-परिचालकों को बस अड्डे में पेश आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

बसों के पार्क करने के लिए पर्याप्त जगह न होने से लग रहा जाम

नाहन: गुरु की नगरी पांवटा साहिब बस स्टैंड पर इन दिनों यात्रियों के साथ-साथ बसों के चालकों-परिचालकों को भी खासी दिक्कतें हो रही हैं. यही नहीं, वाहनों के सड़क पर खड़े होने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, पांवटा साहिब में इन दिनों बस स्टैंड की इमारत का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, लेकिन बसों को पार्क करने के लिए जगह का निर्धारित नहीं किया गया. इसके चलते परिसर में अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है. बस स्टैंड चारों तरफ पत्थर, मिट्टी के ढेर सहित निर्माण कार्य की सामग्री से भरे पड़े हैं.

पांवटा साहिब बस स्टैंड का हाल

बस स्टैंड परिसर में जगह कम हो जाने से मात्र 10 से 15 ही बसें हीं पार्क हो पा रही हैं. जबकि यहां हर रोज करीब 300 बसों का आना जाना होता है. इनमें 150 के करीब प्राइवेट बसें व 150 एचआरटीसी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड रोडवेज की बसें शामिल हैं.

undefined

बसों के पार्क करने के लिए जगह निर्धारित कराए प्रशासन

प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने प्रशासन से बस स्टैंड भवन का निर्माण पूरा होने तक देई जी साहिबा मंदिर के प्रांगण में बसें पार्क करने की इजाजत मांगी है. लेकिन अबतक इसकी अनुमति उन्हें नहीं मिली है. प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के सदस्य सुरेश पुंडीर ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया है कि बसों को पार्क करने व मोड़ने में असुविधा हो रही है. यहां तक की सवारियों को भी असुविधाएं हो रही हैं.

निजी बस मालिक देवेंद्र का कहना है कि बस स्टैंड के निर्माण कार्य के चलते हर रोज मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा परिसर के बाहर लंबा जाम भी लग रहा है. इस दिशा में उचित कदम उठाए जाए.

पावंटा साहिब बस स्टैंड के इंचार्ज के अनुसार इस संबंध में तहसीलदार के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है. इस गंभीर समस्या से हर रोज यहां पर जाम लगा रहता है. जनता परेशान हो रही है. एचआरटीसी की बसें खड़ी करने के लिए भी जगह नहीं है.

undefined

पार्किंग सुविधा देने के लिए बन रही योजना
आरएम राशिद शेख ने बताया कि गुरुद्वारा के पास पार्किंग सुविधा देने के लिए योजना बनाई जा रही है. जल्द ही यात्रियों व चालक-परिचालकों को बस अड्डे में पेश आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

पांवटा साहिब बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं का आलम, यात्री ही नहीं चालक-परिचालक की परेशान
-निर्माण कार्य के चलते बसें पार्क करना हुआ मुश्किल
-जगह-जगह निर्माण सामग्री के ढेर, जाम भी हुआ आम  
-हर रोज 300 बसों का आना-जाना, 20 बसें पार्क करना भी हुआ मुश्किल
-देईसाहिबा मंदिर ग्राउंड में मांगी बसें पार्क करने की इजाजत 
नाहन। इन दिनों गुरू की नगरी पांवटा साहिब बस स्टैंड पर न केवल यात्रियों बल्कि बसों के चालकों-परिचालकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं जाम से आम जनता भी बेहद परेशान है। 
दरअसल पांवटा साहिब में इन दिनों बस स्टैंड की इमारत का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, लेकिन बसों को पार्क करने के लिए कोई जगह निर्धारित नहीं की गई। इसके चलते परिसर में अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है। बस स्टैंड चारों तरफ पत्थरों, मिट्टी के ढेर सहित निर्माण कार्य की सामग्री से भरा पड़ा है। इसके चलते यहां जगह बेहद कम है। मात्र 10 से 15 ही बसें यहां पार्क हो पा रही है। जबकि यहां पर लगभग 300 बसों का प्रत्येक दिन आना जाना लगा रहता है, जिसमें 150 के करीब प्राइवेट बसें व 150 के करीब एचआरटीसी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड रोडवेज की बसें शामिल है। इस संबंध में प्राइवेट बस आॅपरेटरों ने प्रशासन से तब तक देई जी साहिबा मंदिर के प्रांगण में बसें पार्क करने की परमिशन मांगी है, जब तक बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता। 
उधर प्राइवेट बस आॅपरेटर यूनियन के सदस्य सुरेश पुंडीर ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया है कि बसों को पार्क करने व मोड़ने आदि की बड़ी असुविधा हो रही है। यहां तक की सवारियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन जल्द ही कोई जगह निर्धारित करवाएं। इस बारे में तहसीलदार को भी एक ज्ञापन सौंपा है।
बाइट: सुरेश पुंडीर, निजी बस यूनियन सदस्य 
वहीं निजी बस मालिक देवेंद्र आदि का कहना है कि बस स्टैंड के निर्माण कार्य के चलते संैकड़ों की तादाद में लोग परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा परिसर से बाहर लंबा जाम भी लग रहा है। इस दिशा में उचित कदम उठाए जाए।  
बाइट: देवेंद्र, निजी बस मालिक 
वहीं पांवटा साहिब बस स्टैंड के इंचार्ज के अनुसार इस संबंध में तहसीलदार के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इस गंभीर समस्या से हर रोज यहां पर जाम लगा रहता है। जनता परेशान हो रही है। एचआरटीसी की बसें खड़ी करने के लिए भी जगह नहीं है।
बाइट: सुरेश शर्मा, इंचार्ज बस स्टैंड पांवटा साहिब 
Video Also Attached 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.