सिरमौर: जिला सिरमौर के ट्रांसगिरी क्षेत्र कफोटा में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. जिला सिरमौर के हर क्षेत्र से युवा खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. इस मौके पर यहां पर कबड्डी, वालीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं. स्टार नाइट में क्षेत्र के पहाड़ी कलाकारों को भी मौका दिया जाता है.
इस आयोजन को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोगों का तांता लगा रहता है शिलाई क्षेत्र में 2 अक्टूबर का आयोजन सबसे बड़ा आयोजन कहा जाता है. बता दें कि इस बार सिरमौर के दिलों की धड़कन गायक अजय चौहान, रघुबीर और कई बड़े-बड़े हिमाचल के कलाकारों को मौका दिया जा रहा है. यही नहीं स्कूल के छोटे बच्चों को स्टेज पर प्रस्तुति देने का मौका मिलता है. बता दें कि इसी मंच से शिलाई के लगभग 4 से 5 कलाकारों को आज हिमाचल में नई पहचान मिल गई है.
ये भी पढ़ें- हाये ये बेरोजगारी! 42 पदां पर 14 हजार बेरोजगारें किता आवेदन