पांवटा साहिबः पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का पांवटा साहिब पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान प्रेम कुमार धूमल ने लेटर बम जैसी हरकतों को ओछी राजनीति करार दिया है. साथ कांग्रेस कमेटियों को भंग करने के फैसले को भी पार्टी का अंदरुनी मामला बताया है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पत्र बम पर खेद जताते हुए कहा कि हिमाचल की राजनीति में ऐसी परंपरा नहीं है. संगठन को पत्र बम कांड में संलिप्त लोगों का पता चल गया है, तो पार्टी या सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का ये बयान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती के बयान के बाद आया है. सत्ती ने कहा था कि वायरल लेटर फॉरेंसिक जांच हो गई है. सतपाल सत्ती ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की ओर इशारा भी किया था. इस दौरान प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश कांग्रेस की सभी कमेटियां भंग करने के फैसले को पार्टी का अंदरूनी मामला बताया और कहा कि सभी पार्टियों के संगठन में इस तरह के बदलाव होते हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले कांगड़ा में सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हुआ था. लेटर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. लेटर वायरल होने के बाद पुलिस ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविंद्र रवि का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा था. फॉरेंसिक जांच में रविंद्र रवि के मोबाइल से लेटर वायरल होने की पुष्टि हुई थी.