पांवटा साहिब: ग्राम पंचायतों में चुने गए प्रधान और उप प्रधानों का गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ. शपथ ग्रहण समारोह पांवटा खंड विकास कार्यालय में हुआ और पांवटा एसडीएम एलआर वर्मा ने पांवटा ब्लॉक के जीते सभी प्रधानों को प्रधानों को उनके पद की गोपनीयता और गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई.
पांवटा एसडीएम ने दिलवाई शपथ
पांवटा एसडीएम एलआर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 77 प्रधान और 78 उप प्रधान को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि पांवटा नहान शिलाई और रेणुका विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित प्रधान और प्रधान मौजूद रहे. वहीं, एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पंचायत प्रधान अपने पंचायतों का चौमुखी विकास करने के लिए एक नया मैप तैयार कर दे ताकि पंचायतों में रुके हुए विकास को गति मिल सके. उन्होंने कहा कि सभी प्रधानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो पांवटा विकास खंड कार्यालय में पहुंचे.
ये भी पढ़ें- सौंखले ने बोतल में बसाई 'दुनिया', केंद्र सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार देने का किया ऐलान