ETV Bharat / state

मानल-कांटी-मशवा संपर्क मार्ग की खस्ता हालत, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध - Manal Kanti Mashwa

पांवटा साहिब में सतौन से कांटी मशवा को जोड़ने वाली सड़क अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे तालाबों की तरह नजर आ रहे हैं.

Manal Kanti Mashwa road poor condition
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 10:37 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सतौन से कांटी मशवा को जोड़ने वाली सड़क अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे तालाबों की तरह नजर आ रहे हैं. वहीं, इस सड़क पर दो पहिया वाहन चलाना मौत को दावत देने के बराबर हो गया है.

Manal Kanti Mashwa road poor condition
सड़कों पर गढ्ढे पानी से भरे

सड़क की खस्ताहाल बड़े हादसे को न्योता दे रही है . वहीं, प्रशासन भी सड़क की खस्ता हालत को लेकर कोई संज्ञान लेने को तैयार नहीं है. हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क की खस्ता हालत के कारण गाड़ी चलाना मुशिकल हो गया है. प्रशासन न तो सड़क के किनारे पैरापिट लगवा रहा है और न ही सड़क के गड्ढे भरे जा रहे हैं. अब इस सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है.

Manal Kanti Mashwa road poor condition
मानल-कांटी-मशवा संपर्क मार्ग की खस्ता हालत

वहीं, प्रशासन की अनदेखी के कारण हजारों लोगों की जान दांव पर लगी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए.

वीडियो

ये भी पढ़ें: सिरमौर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, लाखों बच्चों को खिलाई गई दवा

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सतौन से कांटी मशवा को जोड़ने वाली सड़क अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे तालाबों की तरह नजर आ रहे हैं. वहीं, इस सड़क पर दो पहिया वाहन चलाना मौत को दावत देने के बराबर हो गया है.

Manal Kanti Mashwa road poor condition
सड़कों पर गढ्ढे पानी से भरे

सड़क की खस्ताहाल बड़े हादसे को न्योता दे रही है . वहीं, प्रशासन भी सड़क की खस्ता हालत को लेकर कोई संज्ञान लेने को तैयार नहीं है. हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क की खस्ता हालत के कारण गाड़ी चलाना मुशिकल हो गया है. प्रशासन न तो सड़क के किनारे पैरापिट लगवा रहा है और न ही सड़क के गड्ढे भरे जा रहे हैं. अब इस सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है.

Manal Kanti Mashwa road poor condition
मानल-कांटी-मशवा संपर्क मार्ग की खस्ता हालत

वहीं, प्रशासन की अनदेखी के कारण हजारों लोगों की जान दांव पर लगी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए.

वीडियो

ये भी पढ़ें: सिरमौर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, लाखों बच्चों को खिलाई गई दवा

Intro:मानल_कांटी_मशवा संपर्क मार्ग की खस्ता हालत
मार्ग में पैचिंग एवं रिपेयरिंग की उठाई ग्रामीणों ने मांग
छोटे-बड़े वाहन चलाने में हो रही है समस्या उत्पन्न
प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी नहीं कर रहे कोई कार्यBody:
सतौन से कांटी मशवा को जोड़ती सड़क अपने बदहाली के आंसू बहा रही है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे तालाबों की तरह नजर आ रहे हैं दो पहिया वाहन चलाना मौत को दावत देने के बराबर हो गया है एक और सड़क के दोनों और खतरा और दूसरी और खस्ताहाल सड़क कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है सड़क के तीखे मोड़ लोहे के बेरीगेट बगैर सड़क कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कोई संज्ञान लेने को तैयार

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सड़क पर वाहन चलाना इन दिनों दुश्वार हो गया है ना तो प्रशासन ने लोहे वेरी गेट लगाए हैं और ना ही सड़क के गड्ढे भरे जा रहे हैं अब इस सड़क पर वाहन चलाना अत्यंत कठिन हो गया है प्रशासन के अनदेखी के कारण हजारों लोगों की जान दांव पर लगी है अगर प्रशासन इस गहरी नींद से जल्द नहीं जागा तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है ग्रामीणों ने प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से जोरदार आग्रह किया है कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए

बाइट इंदर सिंह राणा ग्रामीणConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.