नाहन: पच्छाद उपचुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से ही शुरू हो गई है. सुबह से ही पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर ने डिलमन पंचायत के पोलिंग बूथ पर आकर परिवार सहित मतदान किया.
मतदान करने के बाद मीडिया से रुबरु होते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पच्छाद की जनता कांग्रेस के लिए और क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करेगी.
गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि जिस तरीके से राजनीति का स्तर गिर रहा है, उसमे सुधार लाने के लिए जनता मतदान करेगी. यही नहीं पच्छाद में जिस तरह से विकास ठप हो गया है, उसके रोष में यहां की प्रबुद्ध जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी.