नाहन: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल पुलिस नुक्कड़-नाटकों के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस अपने प्रयासों से जनता को मतदान करने और कानून व्यवस्था का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है.
इसी कड़ी में पांवटा साहिब में होला मोहल्ला मेले के दौरान मंच पर प्रदेश पुलिस की टीम ने नाटक का मंचन किया. नाटक के माध्यम से पुलिस कर्मियों ने लोगों से वोट देने का आग्रह किया. साथ ही कानून व्यवस्था का पालन करने, संदिग्धों पर नजर, असामाजिक हरकतों की पुलिस को जानकारी देने और लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के बारे में जागरूक किया. हालांकि यह मंच होला मोहल्ला मेले की सांस्कृतिक संध्या का है, लेकिन यहां लोगों को वोट देने और इलेक्शन के दौरान कानून व्यवस्था का पालन करने का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है.
पुलिस ने नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान का महत्व समझाया. साथ ही कानून व्यवस्था का पाठ भी पढ़ाया. पुलिस कर्मियों ने नाटक के माध्यम से बताया कि किस तरह असामाजिक तत्व और असामाजिक हरकतों पर नजर रखी जा सकती है. साथ ही लोगों को प्रेरित किया कि कैसे किसी घटना के या हरकत की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए. इस दौरान नाटक दल ने नाटक के माध्यम से आग्रह भी किया कि अपनी लाइसेंसी हथियार जल्द से जल्द नजदीकी थानों में जमा करवाएं और कानूनी कार्रवाई से बचें.