नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला इलाके के एक स्टोर से स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल, ड्रग विभाग और माजरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर प्रतिबंधित दवाओं का बड़ा जखीरा बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार सीआईडी की मदद से संयुक्त टीमों ने ये कार्रवाई की है. बरामद किए गए कैप्सूल और टेबलेट का जखीरा इतना भारी है कि रात से कार्रवाई जारी है और अभी भी नशीली दवाओं की काउंटिंग की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि किसी फार्मा यूनिट में ही इस तरह की प्रतिबंधित दवाएं बनी है.
ये भी पढ़ें: सेरी मंच से PCC चीफ की CM जयराम को ललकार, अपना कुनबा संभालें कहीं BJP मुक्त न हो जाए हिमाचल
ड्रग इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि स्टोर में प्रतिबंधित दवाओं की कई पेटियां बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि खेप इतनी बड़ी है कि रात से काउंटिंग और कार्रवाई की जा रही है.