पांवटा साहिब/सिरमौर: उपमंडल पांवटा साहिब की पुलिस टीम ने नशा तस्करों पर कार्रवाई तेज कर दी है. दरअसल उपमंडल पांवटा साहिब की पुलिस टीम को शनिवार शाम को नशा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है.
पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 18 बोतल देसी शराब और 10 लीटर अवैध कच्ची लहान बरामद की है. पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद नशा तस्करों में भी हड़कंप मच गया है.
एडिशनल एसएचओ राजेंद्र पाल की अगुवाई में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा साहिब के नव विहार कॉलोनी वार्ड नंबर 12 चुंगी नंबर 6 के पास से 18 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है. यह छापेमारी गवाहों की मौजूदगी में चुंगी नंबर छह खालिद की दुकान में की गई और छापेमारी में बरामद 18 बोतल अवैध शराब का मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार यह अवैध शराब हरियाणा से पांवटा साहिब में लाकर बेची जाती थी. वहीं, दूसरी ओर पांवटा साहिब के बेहेडेवाला गांव में रणजीत सिंह से 10 लीटर अवैध शराब बरामद हुई.
डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और एसपी सिरमौर कि नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा. किसी भी तरह के नशे से जुड़े कारोबार या नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: कोरोना से खतरनाक 'डिप्रेशन', हिमाचल में 2 महीनों में 121 लोगों ने की आत्महत्या