पांवटा साहिब: हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर बहराल नाके के पास पुलिस टीम ने बाइक सवार को नशे की बड़ी खेप के साथ दबोच लिया है. पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे की इतनी बड़ी खेप कहा से आ रही थी और इसे कहां सप्लाई करना था.
जानकारी मुताबिक पुलिस शहर के बहराल बैरियर चेक पोस्ट पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइकसवार यमुनानगर की ओर से आ रहा था. पुलिस ने शक के आधार पर जब तलाशी ली तो उसके पास से 672 नशीले कैप्सूल बरामद हुए.
एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आरोपी की पहचान गुरदेव सिंह पुत्र रामदास निवासी किशनपुर तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मीटिंग में होगी कोरोना पर चर्चा, मेलों को लेकर भी हो सकता है बंदिशों का ऐलान