पांवटा साहिब: अवैध खनन कर रहे माफिया को पकड़ने में पांवटा पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. पुलिस टीम ने यमुना नदी में छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर को पकड़ा है. सब इंस्पेक्टर तनूजा ठाकुर ने अवैध खनन में ट्रैक्टर का साडे चार हजार का चालान काटा.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सब इंस्पेक्टर तनुजा ठाकुर को यमुना नदी में अवैध खनन करने की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर ने पुलिस टीम के साथ छापामारी करते हुए एक अवैध खनन माफिया से साडे चार हजार का जुर्माना वसूला. वहीं, कुछ अवैध खनन ट्रैक्टर को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि यमुना नदी में अवैध खनन की सूचनाएं कई दिनों से मिल रही थी जिस पर सब इंस्पेक्टर तनुजा ठाकुर ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर का साडे चार हजार का चालान काटा.
ये भी पढे़ं: पंचायतों में ठेकेदारों को दिए विकास कार्य से नहीं कट रहा TDS, सरकार को हो रहा है वित्तीय घाटा