ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में शराब तस्कर सक्रिय, 10 हजार लीटल लाहाण पुलिस ने किया नष्ट - Police destroyed ten thousand liters of liquor

पांवटा साहिब में अवैध कच्ची शराब के तस्कर गांवों में सक्रीय है. ताजा मामले में पुलिस ने हरिपुर खोल जंगल में 10 हजार लाहाण तो नष्ट किया,लेकिन तस्कर हाथ नहीं लगे. पुलिस का दावा है कि लगातर नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही.

Police destroyed ten thousand liters of liquor in Paonta Sahib
शराब तस्कर सक्रीय
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:08 PM IST

पांवटा साहिब : नशा के खिलाफ पुलिस प्रदेशभर में मुहिम चला रही है. नशा तस्करों पर पांवटा साहिब पुलिस भी लगातार नकेल कस रही है. इसी कड़ी में माजरा पुलिस ने दस हजार लीटर लहाण हरिपुर खोल जंगल में नष्ट किया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लाहाण तस्करों में खलबली मच गई.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने हरिपुर खोल जंगल में वीरवार सुबह दबिश दी. तो मौका पर दो कच्ची शराब की भट्टिया मिली. भाटियों के पास गढ्डे में करीब 10 हजार लीटर लाहण मिला. तस्करों को पहले ही पुलिस की भनक लग गई इसलिए पुलिस के हाथ नहीं लगे.

वीडियो.

डीएसपी वीर बहादुर ने बताया चारों थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. नशे के तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाए. माजरा पुलिस टीम ने हरिपुर खोल जंगल में दोनो भट्टियों, ड्रमों व गड्ढे में लाहण को नष्ट कर दिया. इस मौके पर माजरा प्रभारी सेवा सिंह भी मौजूद रहे. डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पिछले 1 महीने से नशा तस्करों पर पुलिस शिकंजा कसने में कामयाब हो रही है. नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे धकेलने में भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : 55 लाख गायत्री मंत्र जाप की पूर्णाहुति में भाग लेने के लिए पहुंचे सीएम, प्रदेश की समृद्धि के लिए की कामना

पांवटा साहिब : नशा के खिलाफ पुलिस प्रदेशभर में मुहिम चला रही है. नशा तस्करों पर पांवटा साहिब पुलिस भी लगातार नकेल कस रही है. इसी कड़ी में माजरा पुलिस ने दस हजार लीटर लहाण हरिपुर खोल जंगल में नष्ट किया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लाहाण तस्करों में खलबली मच गई.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने हरिपुर खोल जंगल में वीरवार सुबह दबिश दी. तो मौका पर दो कच्ची शराब की भट्टिया मिली. भाटियों के पास गढ्डे में करीब 10 हजार लीटर लाहण मिला. तस्करों को पहले ही पुलिस की भनक लग गई इसलिए पुलिस के हाथ नहीं लगे.

वीडियो.

डीएसपी वीर बहादुर ने बताया चारों थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. नशे के तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाए. माजरा पुलिस टीम ने हरिपुर खोल जंगल में दोनो भट्टियों, ड्रमों व गड्ढे में लाहण को नष्ट कर दिया. इस मौके पर माजरा प्रभारी सेवा सिंह भी मौजूद रहे. डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पिछले 1 महीने से नशा तस्करों पर पुलिस शिकंजा कसने में कामयाब हो रही है. नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे धकेलने में भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : 55 लाख गायत्री मंत्र जाप की पूर्णाहुति में भाग लेने के लिए पहुंचे सीएम, प्रदेश की समृद्धि के लिए की कामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.