पांवटा साहिब: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. खतरे को देखते हुए सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी कई लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
कोरोना प्रोटोकॉल और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांवटा साहिब पुलिस ने तीन दिन में 432 चालान कर 1 लाख 52 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पांवटा साहिब, शिलाई, माजरा,पुरूवाल और शहर में पुलिस टीम ने जगह-जगह नाके लगाकर गाड़ियों की जांच की. इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ना करने वालों के चालान किए. पुलिस लोगों से लगातार कोरोना प्रोटोकॉल और यातायात नियमों की पालना करने की अपील कर रही है. इसके साथ ही लोगों को मास्क लगाने के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.
अवैध खनन पर भी कसी नकेल
इस दौरान यमुना, गिरी और बाता नदी में अवैध खनन करने वालों पर नकेल कसी है. वन विभाग की टीम ने पांवटा रेंज के रामपुर बेली मे अवैध खनन करते हुए 2 वाहनों जब्त किया है. विभागीय टीम ने वाहनों पर 40 हजार का जुर्माना लगाया गया. इसके साथ ही विभाग की ओर से ओवरलोडिंग वाहनों को भी चेकिंग की गई. विभाग ने एक ओवरलोड वाहन को पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत सात हजार रुपये का चालान किया.
पढ़ेंः- कोरोना संकटः संक्रमितों के लिए बिस्तरों की संख्या में इजाफा करेगी सरकार, 5 हजार तक बढ़ाए जाएंगे बेड