पांवटा साहिब: कुछ दिन पहले सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के सालवाला में 36 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति संदीप और सास के खिलाफ 306, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी मुताबिक इस मामले महिला के भाई कल्याण सिंह के शिकायत पत्र यह कार्रवाई की है. कल्याण सिंह ने पुरुवाला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें उसने कहा था कि इसकी बहन मेहंदी देवी की शादी मई 2009 में संदीप के साथ की थी. उसने आरेप लगाया कि जब से इसकी बहन की शादी हुई थी उसका पति संदीप और सास मैना देवी उसे तंग करते थे.
साथ ही महिला के साथ मारपीट भी करते थे. शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने महिला को तंग करना शुरू कर दिया था. कई बार महिला को उसके पति संदीप और सास ने घर से भी निकाल दिया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि 11 अक्टूबर को संदीप ने फोन किया कि इनका फिर झगड़ा हुआ है.
बता दें कि ससुराल में महिला ने तंग आकर तेल छिड़कर खुद को आग लगा दी. इस दौरान वह बुरी तरह से झुलस गई और उसकी मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने आशंका व्यक्त की थी कि महिला के साथ कुछ गलत हुआ है और साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें: लाहौल के किसान ने उगाई 17.2 किलो की एक गोभी, हर कोई देख कर हैरान