नाहन: पांवटा साहिब में राजबन पुलिस ने सतौन इलाके में एक रेडीमेड दुकान से नशे की खेप के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई है. तलाशी के दौरान पुलिस ने दुकानदार के कब्जे से नशीले एवं प्रतिबंधित केप्सूल के साथ 27 ग्राम चरस भी बरामद की गई.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि एसएचओ पांवटा साहिब संजय शर्मा ने की है.
आपको बता दें कि पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसे हुए है. बावजूद इसके यह काला कारोबार लगातार जारी है. नशे के खिलाफ अपने इस अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है.