नाहन: पूरा प्रदेश कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे है. वहीं, जिला सिरमौर कोरोना संक्रमण की मार झेल रहा है. ऐसे में भी नशे के सौदागर विभिन्न तरह के नशे की सप्लाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिन पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है.
दरअसल, सिरमौर जिला में पिछले 5 महीने में विभिन्न पुलिस थानों के अंतर्गत पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 43 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया गया है. वर्ष 2021 में पुलिस ने 10 किलो 417 ग्राम चरस, 235 ग्राम अफीम, 4 किलो 73 ग्राम गांजा व 43.332 ग्राम स्मैक के अलावा बड़ी मात्रा में चूरा पोस्त की खेप को भी बरामद किया है. इस बीच पुलिस ने 1298.816 ग्राम चूरापोस्त पकड़ी है.
एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने दी जानकारी
एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने कहा कि पुलिस ने 2021 में नशे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई है. अब तक 43 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए है, जिसमें बड़ी मात्रा में चरस व चूरापोस्त इत्यादि भी शामिल हैं. इसके अलावा अन्य छोटे-छोटे मुकदमा में भी नशे की सप्लाई करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है.
लोगों से मांगा सहयोग, कहा-नशा तस्करों की सूचना पुलिस के साथ करें सांझा
एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम जनता के सहयोग से आगे पर भी जारी रहेगी. एसपी ने कहा कि पुलिस लगातार नशा तस्करों पर भी शिकंजा कस रही है. एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि नशा तस्करों पर जीरो टोलरेंस नीति के तहत कार्य करने के लिए पुलिस थानों को भी सख्त निर्देश दिए गए है और जिला में किसी भी तरह के नशा तस्कर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- लाहौल का हर्ष बना सेना में लेफ्टिनेंट, स्वर्गीय माता-पिता का सपना हुआ साकार