नाहन: सिरमौर जिला में भारी बारिश ने तांडव मचा रखा है. जिले के उपमंडल शिलाई के तहत टिंबी में नेड़ा खड्ड में बाढ़ आने से खड्ड पूरी तरह से उफान पर है. खड्ड में भारी मात्रा में पानी आने से टिंबी में खड्ड के किनारे किराये के भवन में चल रही पीएचसी का भवन देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह पानी में बह गया. वहीं इस दौरान 5 से 6 मकानों के भी बहने की जानकारी मिल रही है. इतना ही नहीं पानी का यह रौद्र रूप एक घराट को भी अपने साथ बहाकर ले गया है.
फिलहाल राजस्व विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है. नुकसान का आंकलन जायजा लेने के बाद ही हो सकेगा. वहीं नेड़ा खड्ड के किनारे रहने वाले लोगों की सांसे अटकी हुई है. वहीं लगातार बारिश से खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- सोलन जिला में सोमवार को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, डीसी ने जारी किए आदेश