ETV Bharat / state

निजी बस हादसे का घायल बुजुर्ग पीजीआई रेफर, इस वजह से हुआ हादसा - कसोगा के समीप भूस्खलन

सिरमौर के धारटीधार क्षेत्र के थाना कसोगा के समीप गुरुवार शाम हुए निजी बस हादसे में गंभीर रूप से घायल बड़ग के टिक्कर गांव निवासी 68 वर्षीय रिखी राम को देर रात प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल काॅलेज से पीजीआई रेफर कर दिया गया.

निजी बस हादसा
निजी बस हादसा
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 3:27 PM IST

नाहन: सिरमौर के धारटीधार क्षेत्र के थाना कसोगा के समीप गुरुवार शाम हुए निजी बस हादसे में गंभीर रूप से घायल बड़ग के टिक्कर गांव निवासी 68 वर्षीय रिखी राम को देर रात प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल काॅलेज से पीजीआई रेफर कर दिया गया. एक अन्य 40 वर्षीय घायल महिला रक्षा देवी निवासी क्यारदी का नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा है.

बता दें कि हादसे में 55 वर्षीय बस चालक दर्शन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. हादसा इतना भयानक था कि बस खाई में लुढ़क गई और बस के परखच्चे उड़ गए थे. हादसे के वक्त बस में अधिक सवारियां मौजूद नहीं थी.

वीडियो रिपोर्ट.

बस हादसे के दोनों घायलों को नाहन मेडिकल काॅलेज पहुंचाया गया था, जहां रिखीराम की हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई रेफर किया गया.

वहीं, यह हादसा सड़क पर कीचड़ के साथ-साथ मलबा होने के कारण हुआ है. घटनास्थल पर सड़क के एक किनारे मलबे के साथ-साथ कीचड़ है. बताया जा रहा है कि चालक बस निकाल रहा था और इस दौरान बस सड़क से करीब 150 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई. देर शाम नाहन के एसडीएम विवेक शर्मा ने मेडिकल काॅलेज नाहन में स्थिति का जायजा लिया.

एसडीएम विवेक शर्मा ने बताया कि यह हादसा 5 बजे के आसपास पेश आया है, जिसमें चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों को नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के लिए लाया गया. प्रशासन की तरफ से राहत राशि दी जा रही है. जमदग्नि कोच की निजी बस नाहन की तरफ से बिरला रोड पर जा रही थी.

वहीं, चालक के कहने पर सवारियां पहले ही बस से उतर गई थी अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि बस में काफी अधिक सवारियां थी, लेकिन सड़क पर मलबा होने के कारण सभी सवारियां चालक के कहने पर बस से उतर गई थी.

एएसपी बबीता राणा ने बताया कि बस हादसे के घायल रिखीराम को नाहन से पीजीआई रेफर किया गया है. हादसे के वक्त बस में चालक सहित 3 लोग सवार थे. बस हादसे का कारण थाना कसोगा के समीप भूस्खलन के बाद मलबे व कीचड़ होना बताया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में निजी बस खाई में लुढ़की

नाहन: सिरमौर के धारटीधार क्षेत्र के थाना कसोगा के समीप गुरुवार शाम हुए निजी बस हादसे में गंभीर रूप से घायल बड़ग के टिक्कर गांव निवासी 68 वर्षीय रिखी राम को देर रात प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल काॅलेज से पीजीआई रेफर कर दिया गया. एक अन्य 40 वर्षीय घायल महिला रक्षा देवी निवासी क्यारदी का नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा है.

बता दें कि हादसे में 55 वर्षीय बस चालक दर्शन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. हादसा इतना भयानक था कि बस खाई में लुढ़क गई और बस के परखच्चे उड़ गए थे. हादसे के वक्त बस में अधिक सवारियां मौजूद नहीं थी.

वीडियो रिपोर्ट.

बस हादसे के दोनों घायलों को नाहन मेडिकल काॅलेज पहुंचाया गया था, जहां रिखीराम की हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई रेफर किया गया.

वहीं, यह हादसा सड़क पर कीचड़ के साथ-साथ मलबा होने के कारण हुआ है. घटनास्थल पर सड़क के एक किनारे मलबे के साथ-साथ कीचड़ है. बताया जा रहा है कि चालक बस निकाल रहा था और इस दौरान बस सड़क से करीब 150 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई. देर शाम नाहन के एसडीएम विवेक शर्मा ने मेडिकल काॅलेज नाहन में स्थिति का जायजा लिया.

एसडीएम विवेक शर्मा ने बताया कि यह हादसा 5 बजे के आसपास पेश आया है, जिसमें चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों को नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के लिए लाया गया. प्रशासन की तरफ से राहत राशि दी जा रही है. जमदग्नि कोच की निजी बस नाहन की तरफ से बिरला रोड पर जा रही थी.

वहीं, चालक के कहने पर सवारियां पहले ही बस से उतर गई थी अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि बस में काफी अधिक सवारियां थी, लेकिन सड़क पर मलबा होने के कारण सभी सवारियां चालक के कहने पर बस से उतर गई थी.

एएसपी बबीता राणा ने बताया कि बस हादसे के घायल रिखीराम को नाहन से पीजीआई रेफर किया गया है. हादसे के वक्त बस में चालक सहित 3 लोग सवार थे. बस हादसे का कारण थाना कसोगा के समीप भूस्खलन के बाद मलबे व कीचड़ होना बताया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में निजी बस खाई में लुढ़की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.