नाहन. सिरमौर पुलिस ने एक बार फिर अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. वहीं, पुलिस ने अफीम की खेती करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस आगली कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने राजगढ़ के छिछड़ियाधार में एक व्यक्ति की जमीन पर अफीम के 1 हजार 533 पौधे बरामद किए. ये पौधे शिमला में रहने वाले हिमांशु सूद के बगीचे में उगाए गए थे. पुलिस ने अफीम उगाने के आरोप में हिमांशु सूद के नौकर राजू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई.
पुलिस को सूचना मिली थी कि हिमांशू सूद के बगीचे में अफीम उगाई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है. एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पुलिस ने राजगढ़ के शाया सनौरा में भी अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया था. इससे पहले संगड़ाह उपमंडल में भी अफीम की खेती करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: पांवटा में महिलाएं बना रहीं PPE किट्स, समाज सेवा के साथ मिल रहा रोजगार
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन व कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बावजूद भी इस तरह के मामलों का सामने आना चिंता का विषय है. पुलिस समय-समय अफीम की खेती करने वालों पर कार्रवाई करती है. इसके बावजूद भी लोग अफीम उगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, पुलिस भी नशा तस्करों पर सख्त रुख अपना रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: घर पर ही मनाएंगे ईद का त्योहार, फिजूलखर्ची के बजाय जरूरतमंदों की करेंगे मदद