ETV Bharat / state

गिरिपार क्षेत्र के लोगों को जल्द मिलेगी HRTC बस सुविधा, DC सिरमौर ने दिया आश्वासन - गिरिपार क्षेत्र में बस सुविधा

मस्त भोज पंचायत सहित जाखना, शरली, मशु, चियोग, कांडो धार, जमना, रंगुवा, पभार, मातला, कुमली के ग्रामिणों को बस सुविधा ना होने के कारण आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

HRTC bus facility
गिरिपार क्षेत्र के लोगों को मिलेगी HRTC बस सुविधा
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 1:56 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में बस सुविधा ना होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छात्र- छात्राओं को रोज 7 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर कॉलेज जाना पड़ता है. मस्त भोज पंचायत सहित जाखना, शरली, मशु, चियोग, कांडो धार, जमना, रंगुवा, पभार, मातला, कुमली के ग्रामिणों को बस सुविधा ना होने के कारण आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

इसी समस्या को लेकर कुछ दिन पहले डिग्री कॉलेज आईटीआई छात्राओं ने कफोटा बाजार में रैली निकालकर एचआरटीसी विभाग व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. छात्रों ने कहा था कि अगर बस की मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

वीडियो.

ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि एचआरटीसी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से मिलकर जल्द बस लगवाने कोशिश करेंगे ताकि यहां से एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को यह भारी दिक्कत से निजात मिल सकें.

उपायुक्त सिरमौर आरके परूथी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया था कि स्कूल की बेटियां जंगल के रास्ते शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बस लगाने का प्रबंध किया जाएगा ताकि यहां के लोगों की समस्या दूर हो सकें.

ये भी पढ़ें: अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही एशिया की सबसे बड़ी चूना पत्थर मंडी, स्थानीय लोग परेशान

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में बस सुविधा ना होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छात्र- छात्राओं को रोज 7 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर कॉलेज जाना पड़ता है. मस्त भोज पंचायत सहित जाखना, शरली, मशु, चियोग, कांडो धार, जमना, रंगुवा, पभार, मातला, कुमली के ग्रामिणों को बस सुविधा ना होने के कारण आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

इसी समस्या को लेकर कुछ दिन पहले डिग्री कॉलेज आईटीआई छात्राओं ने कफोटा बाजार में रैली निकालकर एचआरटीसी विभाग व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. छात्रों ने कहा था कि अगर बस की मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

वीडियो.

ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि एचआरटीसी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से मिलकर जल्द बस लगवाने कोशिश करेंगे ताकि यहां से एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को यह भारी दिक्कत से निजात मिल सकें.

उपायुक्त सिरमौर आरके परूथी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया था कि स्कूल की बेटियां जंगल के रास्ते शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बस लगाने का प्रबंध किया जाएगा ताकि यहां के लोगों की समस्या दूर हो सकें.

ये भी पढ़ें: अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही एशिया की सबसे बड़ी चूना पत्थर मंडी, स्थानीय लोग परेशान

Intro:जाखना खरली जामना तीनों बड़ी पंचायतों मिल सकती है एचआरटीसी बस की सुविधा
अब स्कूल कॉलेज आईटीआई छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा 10 किलोमीटर पैदल
उपायुक्त सिरमौर ने की मांग को पूरा करने का दिया आश्वासनBody:

सिरमौर जिला का गिरीपार क्षेत्र का मस्त भोज पंचायतों के कॉल कॉलेज आईटीआई के छात्रों को 10 किलोमीटर की दूरी तय करके रोज शिक्षा ग्रहण करने के लिए कफोटा पहुंचना पड़ रहा था सुबह 7 बजे के बाद बसों की सुविधाएं ना मिलने की वजह से छात्रों को मजबूरन पैदल सफर तय करना पड़ रहा था यही नही जाखना शरली मशु चियोग कांडो धार जमना रंगुवा पभार मातला कुमली आदि गाँव के बुजुर्ग महिलाओं व लोगों को सात बजे के बाद पांवटा के लिये पैदल सफर करके कफोटा पहुंचना पड़ रहा था जिससे छात्रों व स्थानीय लोगों को काफी भारी दिक्कतें आ गई थी बता दें कि कुछ दिन पहले डिग्री कॉलेज आईटीआई स्कूल छात्राओं ने कफोटा बाजार में रैली निकालकर एचआरटीसी विभाग व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी छात्रों ने न्यूज़ के माध्यम से ही कहा था कि अगर बस की मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो और उग्र आंदोलन भी किया जाएगा यह खबर हमारे चैनल ने भी बड़ी प्रमुखता से उठाई थी जिसके बाद उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि यह मामला न्यूज़ के माध्यम से ही उन तक पहुंचा था यहां के स्कूल व कॉलेज में छात्रों को जो यह भारी दिक्कतें आ रही है उसका जल्द निराकरण किया जाएगा उन्होंने बताया कि बस की सुविधा है ना मिलने की वजह से स्कूली छात्रों को कॉलेज पहुंचने में हमेशा देरी हो रही रही थी एचआरटीसी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से मिलकर जल्द नहीं बस लगवाने कोशिश करेंगे ताकि यहां से एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को यह भारी दिक्कतें हो रही है उससे निजात मिल सकेConclusion:उपयुक्त सिरमोर आरके परूथी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया था कि स्कूल की बेटियां जंगल के रास्ते शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचती है उन्होंने कहा कि जल्द ही बस लगाने का प्रबंध किया जाएगा ताकि यहां के लोगों की समस्या दूर हो सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.