ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: सिरमौर में लाउड स्पीकरों से किया जा रहा जागरूक, 16 वाहन किए रवाना - लाउड स्पीकर से लोगों को जागरूक किया

उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने शनिवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर की गई तैयारियों का अधिकारियों से एक बार फिर फीडबैक लिया और उचित दिशा निर्देश जारी किए.

People made aware by loud speakers
लाउड स्पीकर से लोगों को जागरूक किया
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 7:03 PM IST

नाहन: उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने शनिवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर की गई तैयारियों का अधिकारियों से एक बार फिर फीडबैक लिया और उचित दिशा निर्देश जारी किए. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जिला भर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

दरअसल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने व जिला भर में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को वाहनों में लाउड स्पीकर लगाकर जागरूक किया जा रहा है. शनिवार को लाउडस्पीकरों से लैस 16 वाहन प्रशासन द्वारा लोगों को इस बाबत जागरूक करने के लिए जिला के विभिन्न हिस्सों में भेजे गए, ताकि जनता कर्फ्यू के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा सके.

वीडियो

उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि कोरोना वायरस आगे न फैले, इसके मद्देनजर प्रशासन ने जिला में काफी कदम उठाए हैं. इसकी रोकथाम के लिए जिला सिरमौर में 31 मार्च 2020 तक मंदिरों, मस्जिद और गुरुद्वारा के द्वार बंद रखे गए हैं, ताकि कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न हो. उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम को जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनकी पालना को सख्ती से सुनिश्चित करवाया जा रहा है.

People made aware by loud speakers
लाउड स्पीकरों से लोगों को किया जा रहा जागरूक

उन्होंने कहा कि त्रिलोकपुर के चैत्र नवरात्र मेले को स्थगित करने के बाद बीते दिन भी वहां का दौरा किया गया है. वाशिंग मास्क महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के वर्करों को भी वितरित किया गया.

उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि इस दौरान जिला में सभी आधार केंद्र भी बंद रहेंगे और अगर कोई आधार कैंप का आयोजन होना तय था, वह भी स्थगित रहेगा. सभी कार्यालयों में हैंड वॉश की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही अन्य सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं, जिनका समय-समय पर फीडबैक लिया जा रहा है.

कुल मिलाकर कोरोना वायरस को लेकर उपायुक्त सिरमौर पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रहे हैं और लगातार अधिकारियों से इस दिशा में फीडबैक ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: उद्योगपतियों ने बढ़ाए मदद को हाथ, प्रशासन को सौंपे मास्क व सेनिटाइजर

नाहन: उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने शनिवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर की गई तैयारियों का अधिकारियों से एक बार फिर फीडबैक लिया और उचित दिशा निर्देश जारी किए. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जिला भर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

दरअसल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने व जिला भर में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को वाहनों में लाउड स्पीकर लगाकर जागरूक किया जा रहा है. शनिवार को लाउडस्पीकरों से लैस 16 वाहन प्रशासन द्वारा लोगों को इस बाबत जागरूक करने के लिए जिला के विभिन्न हिस्सों में भेजे गए, ताकि जनता कर्फ्यू के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा सके.

वीडियो

उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि कोरोना वायरस आगे न फैले, इसके मद्देनजर प्रशासन ने जिला में काफी कदम उठाए हैं. इसकी रोकथाम के लिए जिला सिरमौर में 31 मार्च 2020 तक मंदिरों, मस्जिद और गुरुद्वारा के द्वार बंद रखे गए हैं, ताकि कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न हो. उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम को जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनकी पालना को सख्ती से सुनिश्चित करवाया जा रहा है.

People made aware by loud speakers
लाउड स्पीकरों से लोगों को किया जा रहा जागरूक

उन्होंने कहा कि त्रिलोकपुर के चैत्र नवरात्र मेले को स्थगित करने के बाद बीते दिन भी वहां का दौरा किया गया है. वाशिंग मास्क महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के वर्करों को भी वितरित किया गया.

उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि इस दौरान जिला में सभी आधार केंद्र भी बंद रहेंगे और अगर कोई आधार कैंप का आयोजन होना तय था, वह भी स्थगित रहेगा. सभी कार्यालयों में हैंड वॉश की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही अन्य सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं, जिनका समय-समय पर फीडबैक लिया जा रहा है.

कुल मिलाकर कोरोना वायरस को लेकर उपायुक्त सिरमौर पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रहे हैं और लगातार अधिकारियों से इस दिशा में फीडबैक ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: उद्योगपतियों ने बढ़ाए मदद को हाथ, प्रशासन को सौंपे मास्क व सेनिटाइजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.