पांवटा साहिब: लॉकडाउन 3.0 के बाद बाहरी राज्यों में फंसे छात्रों व अन्य लोगों की घर वापसी हुई है. सरकार ने परिवहन निगम की बसों के माध्यम से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने घर वापिस पहुंचाया है. पांवटा साहिब के भी 90 लोगों को 2 बसों के माध्यम से लाया गया है.
इनमें पांवटा साहिब और शिलाई के लोग शामिल हैं. इन सभी लोगों को पांवटा गुरुद्वारा बिल्डिंग में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों के सैंपल लिए.
39 लोगों के सैंपल को टेस्ट के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है. कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही क्वारंटाइन सेंटर में रखे लोगों को घर भेजा जाएगा.
प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सख्ती से काम कर रहा है. इसके चलते नाकों पर डॉक्टरों की टीम तैनात हैं. डॉक्टर लोगों का तापमान जांच कर ही घर भेज रहे हैं. गौरतलब है कि पांवटा साहिब के बेहराल और यमुना बैरियर पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहती है.
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ डॉक्टर बीएमओ अजय देओल ने बताया कि 39 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं. इन टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल, सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: COVID-19: संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बार्बर को दिया जा रहा प्रशिक्षण