पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब पांवटा के परशुराम चौक के पास लोगों ने एक बाइक पर जा रही युवक को चोर समझकर पकड़ लिया. दरअसल बाइक ड्राइवर गलियों से जा रहा था, लोगों ने चोर समझकर रोक लिया और हंगामा शुरू करने लगे. लगभग पांच मिनट तक नेशनल हाइवे तक हंगामा जारी रहा. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और व्यक्ति को थाने ले गई.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पता चला कि है, जिसे लोग चोर समझ रहे थे, वह बाइक मैकेनिक है और पांवटा साहिब के तारुवाला में बाइक ठीक करने काम करता है. यह बाइक किसी व्यक्ति ने ठीक होने के लिए दुकान पर दी थी और हेलमेट ना होने की वजह से गलियों से जा रहा था.
दरअसल पांवटा साहिब में पुलिस प्रशासन ने अब बिना हेलमेट व यातायात के नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है, तो वहीं परशुराम चौक पर पुलिस कर्मियों को देखकर व्यक्ति गली से भागने लगा डीएसपी और एसपी लगातार लोगों को कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं.
पढ़ें: सुबाथू में करीब 250 फीट नीचे लुढ़की कार, CCTV में कैद हुई घटना